लखनऊ। लॉकडाउन के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं। ग्रीन, आरेंज जोन में चश्में की दुकाने खोलने की अनुमति मिल सकती है। इसके अलावा डेंटिस्ट भी अपने क्लीनिक खोल सकेंगे। इस बीच यूपी सरकार ने केंद्र को लॉकडाउन की स्थिति के संबंध में अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार अपनी ओर से इस तरह की रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए कुछ पाबंदियों के साथ इस तरह की छूट देने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा दूध, दही व लस्सी बेचने वाले भी अपना काम कर पाएंगे। कुछ और कारोबार को भी छूट मिलेगी। हाल ही में चश्मा विक्रेताओं की ओर से सरकार को प्रतिवेदन दिया गया। सरकार से चश्मे जैसी आवश्यक चीज के लिए छूट की मांग कई जगह से की गई। इसी तरह डेंटिस्ट भी अपना काम कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन का चौथा चरण बदले रंग रूप व नए नियमों वाला होगा। अब प्रदेश सरकार ने इस लॉकडाउन में दी जाने वाली रियायतों व पाबंदियों व कोरोना संक्रमण की स्थिति के संबंध में अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है। इसमें मंत्रियों से लिए गए फीडबैक को भी समाहित किया गया है। इस बार केंद्र ने राज्यों से कई मामलों में स्थानीय स्थिति के हिसाब से छूट देने का संकेत दिया है। केंद्र सरकार 17 मई से पहले चौथे चरण के तहत नई पाबंदियां व रियायतों का ऐलान करेगी।