बरेली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन 3 लागू करना पड़ा है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकारों तक सभी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। बिना किसी उचित कारण के घर से निकलने और सुबह-शाम की सैर पर भी रोक है। लेकिन, लापरवाह और गैरजिम्मेदार लोग हैं कि मानते ही नहीं। ऐसे ही लोगों पर पुलिस ने सोमवार को सवेरे सख्त कार्रवाई की। पार्कों और सड़कों पर हवाखोरी के नाम पर निकले लोगों को उठा लिया। ऐसे में इनका मार्निंग वॉक का रास्ता हवालात तक पहुंच गया। पुलिस के तेवर देख तमाम लोग घरों में दुबक गए। कुछ ही देर में पार्कों में सन्नाटा पसर गया।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बारादरी, प्रेमनगर समेत कई थानों की पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाया। लॉकडाउन तोड़कर सवेरे टहलने निकले लोगों को उठा लिया। ये सभी लोग कॉलोनी के पार्क/सड़कों पर चहल कदमी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस संकट के चलते घरों में रहने की चेतावनी दी जा रही है, इसके बाद भी कई लोग मान नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मार्निंग वॉक पर निकलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। 

error: Content is protected !!