बरेली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन 3 लागू करना पड़ा है। प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकारों तक सभी लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। बिना किसी उचित कारण के घर से निकलने और सुबह-शाम की सैर पर भी रोक है। लेकिन, लापरवाह और गैरजिम्मेदार लोग हैं कि मानते ही नहीं। ऐसे ही लोगों पर पुलिस ने सोमवार को सवेरे सख्त कार्रवाई की। पार्कों और सड़कों पर हवाखोरी के नाम पर निकले लोगों को उठा लिया। ऐसे में इनका मार्निंग वॉक का रास्ता हवालात तक पहुंच गया। पुलिस के तेवर देख तमाम लोग घरों में दुबक गए। कुछ ही देर में पार्कों में सन्नाटा पसर गया।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बारादरी, प्रेमनगर समेत कई थानों की पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाया। लॉकडाउन तोड़कर सवेरे टहलने निकले लोगों को उठा लिया। ये सभी लोग कॉलोनी के पार्क/सड़कों पर चहल कदमी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस संकट के चलते घरों में रहने की चेतावनी दी जा रही है, इसके बाद भी कई लोग मान नहीं रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मार्निंग वॉक पर निकलने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…