बरेली। लॉकडाउन के दौरान बरेली में एक हैरान करने वाली खबर आयी है। यहां एक व्यक्ति की पत्नी लॉकडाउन के कारण मायके में फंस गयी तो उसने दूसरा निकाह कर लिया। अपनी खालाजात बहन से निकाह करने के बाद उसके चार साल के बेटे ने अपनी मां को दी। पीड़िता ने मेरा हक फाउंडेशन से मदद मांगी तो शौहर ने दरगाह पहुंचकर पंचायत बुला ली। अब वो दोनों बीवियों के साथ रहने को तैयार है।
मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने बताया कि कोहाड़ापीर की नसीम का निकाह नगरिया तालाब निवासी नईम मंसूरी के साथ 2013 को हुआ था। नसीम के तीन बच्चे हैं। 19 मार्च 2020 को नसीम को उसका शौहर मायके छोड़ आया था। 22 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद बीवी मायके में ही रह गई। इसी बीच नईम मंसूरी ने खाला (मौसी) की लड़की से दूसरा निकाह कर लिया। हैरत कर देने वाली बात यह है कि उसके चार साल के बेटे ने ही अपनी मां से फोन पर पिता की दूसरी शादी का सच बताया।
बेटे ने मां को फोन से जानकारी दी थी कि पापा बुआ के साथ रहते हैं। यह सुनकर नसीम मायके से सीधे ससुराल पहुंच गई। वहां उसने जाकर देखा तो उसका शौहर दूसरी बीवी के साथ उसके ही कमरे में था। बिछुआ पहनकर रिश्ते की लड़की उसके साथ थी। फरहत नकवी ने बताया कि परिवार में मामला तूल पकड़ गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत मुझसे फोन पर की है। उसका आरोप है कि वो अब शौहर के साथ रहना नहीं चाहती है, वो इंसाफ की मांग कर रही है। इस मामले में एसएसपी को तहरीर दी जाएगी। धोखे से दूसरा निकाह किए जाने पर नसीम के शौहर पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता के शौहर से भी संपर्क किया जा रहा है। उनकी बात भी सुनी जाएगी।
दूसरा निकाह करने का मामला जब तूल पकड़ गया तो नईम मंसूरी ने सौदागरान स्थित एक दरगाह पर शरण ली। वहां के एक जिम्मेदार को सारी बात बताई। इस पर गांव के लोगों को बुलाकर एक पंचायत की गई। नईम ने पंचायत में कहा है कि वो दोनों बीवियों के साथ रहने को तैयार है। मगर पहली बीवी इस बात पर राजी नहीं है। साभार : हिन्दुस्तान
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…