Bareilly News

लोकसभा चुनावः बोले करनपुर के लोग- तुमने गांव में बिजली भेजी, हम तुम्हें फिर सरकार में भेजेंगे

बरेली। “धन्यवाद मंत्री जी, हमारे गांव में सत्तर साल में पहली दफा बिजली को बल्ब जलो है। अब जायके गांव में बत्ती आई है।” यह कहते हुए मीरगंज क्षेत्र के गांव करनपुर के ग्रामीणों के चेहरे पर चमक और आवाज में खनक देखने को मिली। गांव के लोगों ने केंदीय मंत्री व स्थानीय सांसद संतोष गंगवार को अपने बीच पाकर उनके प्रति आभार जताया। बोले, “संतोष जी, तुमने गांव में बिजली भेजी तो हम तुम्हें फिर से सरकार में भेजेंगे।” दरअसल, बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संपर्क कर रहे थे।

कुछ ऐसी ही स्थिति मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर में भी देखने को मिली जब वहां के लोंगों ने बर्षों से लंबित पुल का निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद दिया। कमोवेश यही दृश्य दिवना गांव में दिखा। वहां भी योगी-मोदी सरकारों की विभिन्न योजनाओं से लोगों का जीवन अत्यंत सुगम हुआ है।

संतोष गंगवार ने शनिवार को मीरगंज क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया, लोगों की समस्याएं सुनीं और अगले कार्यकाल में उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। संतोष गंगवार ने मीरगंज के साथ ही बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मोदी सरकार की वर्तमान में चल रही और भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही अपने प्रति आभार को भाजपा के पक्ष में वोट देकर व्यक्त करने की अपील की।

संतोष गंगवार सुबह सबसे पहले कुर्मांचल नगर पहुंचे। वहां उन्होंने सामुदायिक केंद्र पर बैठक की। इस अवसर पर महेश चंद्र खर्कवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नार्थ सिटी एक्सटेंशन, इंद्रप्रस्थ कालोनी, सन सिटी और सनसिटी विस्तार में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ इन्दु सेठी, रंजना मिश्रा, डॉ. अजय सक्सेना विशेष रूप से रहे। यहां से गंगवार का काफिला मीरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। वहां सबसे पहले पैगानगरी, फिर रसूलपुर होते हुए हुरहुरी,सिंगरा, गुलड़िया,दिवना, पहुंचाखुर्द और करनपुर पहुंचे। वहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने जोर-शोर से अपने नेता का स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था क्योंकि गांव में 70 साल में पहली बार बिजली जो पहुंची थी।

दिवना और करनपुर से आर्शीवाद लेकर संतोष गंगवार गहवरा, मोहम्मदगंज, हरदोई, ठिरिया बुजुर्ग, अम्बरपुर, करौरा, कुतुबपुर होते हुए गोरा लोकनाथपुर पहुंचे। इन सभी जगह ग्रामीणों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और पुल निर्माण शुरू कराने के लिए आभार जताया। वहां से भाजपा प्रत्याशी ने सिरौधी अंगदपुर, असद नगर, खमरिया, लभेड़ा अंगदपुर, रम्पुरा, सिमरिया बड़ी, धन्तिया, खुदागंज, बहादुरपुर, समस्तपुर, कपूरपुर और बिलायतगंज पहुंचकर लोगों से चुनाव में वोट और समर्थन मांगा।

इस दौरान संतोष गंगवार के साथ मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता, कुंवर महिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी,निरंजन यदुवंशी, फतेहगंज नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, चौधरी हितांशु बेनीवाल, चौधरी हेमेन्द्र सिंह, संजय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन योगेन्द्र गुप्ता उर्फ मुन्ना, तेजपाल फौजी, तरूण गंगवार, श्वेत सक्सेना और केपी राना समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago