Bareilly News

लोकसभा चुनावः बोले करनपुर के लोग- तुमने गांव में बिजली भेजी, हम तुम्हें फिर सरकार में भेजेंगे

बरेली। “धन्यवाद मंत्री जी, हमारे गांव में सत्तर साल में पहली दफा बिजली को बल्ब जलो है। अब जायके गांव में बत्ती आई है।” यह कहते हुए मीरगंज क्षेत्र के गांव करनपुर के ग्रामीणों के चेहरे पर चमक और आवाज में खनक देखने को मिली। गांव के लोगों ने केंदीय मंत्री व स्थानीय सांसद संतोष गंगवार को अपने बीच पाकर उनके प्रति आभार जताया। बोले, “संतोष जी, तुमने गांव में बिजली भेजी तो हम तुम्हें फिर से सरकार में भेजेंगे।” दरअसल, बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार शनिवार को क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से संपर्क कर रहे थे।

कुछ ऐसी ही स्थिति मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर में भी देखने को मिली जब वहां के लोंगों ने बर्षों से लंबित पुल का निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को धन्यवाद दिया। कमोवेश यही दृश्य दिवना गांव में दिखा। वहां भी योगी-मोदी सरकारों की विभिन्न योजनाओं से लोगों का जीवन अत्यंत सुगम हुआ है।

संतोष गंगवार ने शनिवार को मीरगंज क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया, लोगों की समस्याएं सुनीं और अगले कार्यकाल में उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया। संतोष गंगवार ने मीरगंज के साथ ही बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को मोदी सरकार की वर्तमान में चल रही और भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही अपने प्रति आभार को भाजपा के पक्ष में वोट देकर व्यक्त करने की अपील की।

संतोष गंगवार सुबह सबसे पहले कुर्मांचल नगर पहुंचे। वहां उन्होंने सामुदायिक केंद्र पर बैठक की। इस अवसर पर महेश चंद्र खर्कवाल आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद नार्थ सिटी एक्सटेंशन, इंद्रप्रस्थ कालोनी, सन सिटी और सनसिटी विस्तार में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ इन्दु सेठी, रंजना मिश्रा, डॉ. अजय सक्सेना विशेष रूप से रहे। यहां से गंगवार का काफिला मीरगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचा। वहां सबसे पहले पैगानगरी, फिर रसूलपुर होते हुए हुरहुरी,सिंगरा, गुलड़िया,दिवना, पहुंचाखुर्द और करनपुर पहुंचे। वहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने जोर-शोर से अपने नेता का स्वागत किया। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था क्योंकि गांव में 70 साल में पहली बार बिजली जो पहुंची थी।

दिवना और करनपुर से आर्शीवाद लेकर संतोष गंगवार गहवरा, मोहम्मदगंज, हरदोई, ठिरिया बुजुर्ग, अम्बरपुर, करौरा, कुतुबपुर होते हुए गोरा लोकनाथपुर पहुंचे। इन सभी जगह ग्रामीणों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और पुल निर्माण शुरू कराने के लिए आभार जताया। वहां से भाजपा प्रत्याशी ने सिरौधी अंगदपुर, असद नगर, खमरिया, लभेड़ा अंगदपुर, रम्पुरा, सिमरिया बड़ी, धन्तिया, खुदागंज, बहादुरपुर, समस्तपुर, कपूरपुर और बिलायतगंज पहुंचकर लोगों से चुनाव में वोट और समर्थन मांगा।

इस दौरान संतोष गंगवार के साथ मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता, कुंवर महिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी,निरंजन यदुवंशी, फतेहगंज नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, चौधरी हितांशु बेनीवाल, चौधरी हेमेन्द्र सिंह, संजय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन योगेन्द्र गुप्ता उर्फ मुन्ना, तेजपाल फौजी, तरूण गंगवार, श्वेत सक्सेना और केपी राना समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

gajendra tripathi

Recent Posts

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

12 hours ago

सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को बांटी आवश्यक सामग्री

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…

13 hours ago

पंडित नेहरू प्रतिमा विवाद सुलझा, ख़त्म हुआ आमरण अनशन, मिला लिखित आश्वासन

Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…

13 hours ago

हरि मंदिर में सीनियर सिटिजन के लिए लगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प, 7 दिन और

Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…

14 hours ago

पुस्तक लोकार्पण समारोह में कवि डॉ.मधुकर और उपमेंद्र ‘शब्द गंगा’ सम्मान से विभूषित

Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…

14 hours ago

देव उठान एकादशी पर श्री हरि मंदिर बरेली में धूमधाम से तुलसी विवाह संपन्न

Bareillylive : श्री हरि मंदिर बरेली में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।…

14 hours ago