Bareilly News

लोकसभा चुनाव 2024 : BJP प्रत्याशी ने रोड शो कर दिखायी ताकत, दुर्विजय बोले-चुनाव स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के बीच

बदायूँ @BareillyLive. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, स्टार प्रचारक दुर्विजय सिंह शाक्य लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद प्रथम बार बदायूं पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुवार को जनसभा की और रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस बीच उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यालय पर उन्होंने एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।

स्वागत जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि बदायूँ लोकसभा में वर्ष 1984 के बाद यानी 40 वर्ष बाद एक स्थानीय बनाम बाहरी प्रत्याशी के बीच का चुनाव है। यह चुनाव परदेशी सांसद बनाम स्थानीय सांसद बनाने का चुनाव है। यह चुनाव बदायूँ की दिशा और दशा तय करने का चुनाव है। यह चुनाव जाति-धर्म-मज़हब से ऊपर की सोच का चुनाव है। यह चुनाव गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के सम्मान का चुनाव है। यह चुनाव भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने का चुनाव है।

उन्होंने कहा-बदायूँ लोकसभा की जनता लम्बे समय से लोकल प्रत्याशी की मांग कर रही थी। मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे पहला चुनाव लोकसभा का अपनी जन्मभूमि से लड़ने का अवसर मिला है। यह सौभाग्य हमें औऱ यहाँ की जनता को मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की वजह से मिला है। बदायूं की जनता मेरा परिवार है फिर चाहें वो एक गरीब, युवा, महिला या किसान। हर व्यक्ति की समस्या केवल सुनना ही नहीं बल्कि उसे निस्तारण के अंजाम तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य रहेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति ये अपार स्नेह, अटूट विश्वास और प्रचंड समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अबकी बार 400 पार को साकार करके रहेगा। साथ ही कहा लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य को बदायूँ लोकसभा से जिताकर व मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सपा की परिवारवाद की राजनीति को जनता समाप्त करेगी और क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगी। साथ ही कहा इतनी बड़ी संख्या एकत्रित लोग बता रहे है, कि बदायूँ सहित प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट भाजपा ऐतिहासिक बहुमत से जीतने जा रही है।

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है, उससे देश का बच्चा-बच्चा मोदीमय हो चुका है। हमें आने वाले समय में देश को दुनिया का नंबर-एक देश बनाना है, भारत को दिव्य और भव्य बनाना है।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,एमएलसी वागीश पाठक आदि ने भी विचार प्रकट किए।

इस मौके पर साँसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी महाराज सिंह, बरेली के मेयर उमेश गौतम, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डीके भारद्वाज, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, डीसीबी चेयरमैन जेके सक्सेना, हरिओम पाराशरी, हरप्रसाद पटेल, पूनम यादव, विमल कृष्ण अग्रवाल, पंकज गंगवार, जगदीश लौनिया, ब्लॉक प्रमुख विक्रांत यादव, ओमकृष्ण सागर, शिशुपाल शाक्य, अमित पाठक, अनेकपाल पटेल, विमल कृष्ण अग्रवाल, शैलेश पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह राजपूत, उमेश राठौर, विश्वजीत गुप्ता, मनोज बिट्टन, जितेन्द्र साहू, धीरेंद्र सिंह, आशीष शाक्य, अनुभव उपाध्याय सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago