बरेली, मेरठ, बदायूं और पीलीभीत पर फिलहाल असमंजस

नई दिल्ली @BareillyLive. भारतीय जनता पार्टी ने लाेकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार की शाम 195 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में बरेली, मेरठ, बदायूं, पीलीभीत सहित 29 सिम पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। हालांकि आंवला से एक बार फिर धर्मेन्द्र कश्यप और मथुरा से हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया गया है।

पिछले कई दिनों से लोकसभा प्रत्याशी नाम की सूची को लेकर हलचल मची हुई थी। शनिवार शाम पहली सूची आते ही विभिन्न चर्चाएं भी शुरू हो गई, क्योंकि अभी तक बरेली मंडल में तीन सीटों पर कोई प्रत्याशी तय किया गया है। बरेली मंडल में कुल पांच लोकसभा क्षेत्र हैं।

error: Content is protected !!