लोकसभा चुनाव : आंवला में आसान नहीं लग रही भाजपा की राह

शरद सक्सेना, आंवला। लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में से चार के लिए मतदान हो चुका है। इनमें बरेली मंडल की पांच में से चार सीटें- बरेली, आंवला, पीलीभीत और बदायूं शामिल हैं। इनमें से बरेली, आंवला और पीलीभीत को भाजपा का गढ़ माना जाता है। बरेली और पीलीभात सीटों पर भाजपा के दो कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वरुण गांधी के लड़ने से जहां पलड़ा भाजपा के पक्ष में कुछ झुका हुआ माना जा रहा है, वहीं आंवला महागठबंधन की नाक का सवाल बन हुआ है।

आंवला में तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों भाजपा के धर्मेंद्र कुमार कश्यप, कांग्रेस के कुंवर सर्वराज सिंह और महागबठबंध की रुचिवीरा समेत सभी दावेदारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया है। मतदाताओं ने किस पर अपना भरोसा जताया है यह तो आगामी 23 मई को पता चलेगा पर अब तक प्राप्त रुझान बता रहे हैं कि भाजपा को महागठबंधन कड़ी टक्कर दे रहा है।

तीसरे स्थान पर ठिठकती रही है बसपा

तीन दलों के महागठबंधन में आंवला सीट बसपा को मिली है। पिछले कई लोकसभा चुनावों में बसपा यहां तीसरे स्थान पर रहती आई है। क्षत्रिय बाहुल्य मानी जाने वाली इस सीट पर 2009 में बसपा के टिकट पर लड़े कुंवर सर्वराज सिंह भी हाथी को जीत नहीं दिला पाये थे और वह हांफते-हांफते तीसरे स्थान पर ही पहुंच पाया था। दूसरी और सपा ने लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। पिछले कुछ दशकों में आंवला भाजपा के गढ़ के रूप में उभरा है। भाजपा के अपने समय के कद्दावर नेता राजवीर सिंह यहां से तीन बार सांसद चुने गए जबकि मेनका गांधी और धर्मेंद्र कश्यप एक-एक बार सांसद चुने जा चुके हैं। भाजपा ने इस बार भी धर्मेंद्र कश्यप पर ही दांव लगाया है। गठबंधन प्रत्याशी के रूप में कुंवर सर्वराज सिंह भी यहां से एक बार लोकसभा जा चुके हैं। लेकिन, इस बार परिस्थितियां कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही हैं।

35 साल का सूखा खत्म करने को कांग्रेस ने झोंकी ताकत

महागठबंधन की प्रत्य़ाशी रुचिवीरा जो कि बिजनौर के एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और वैश्य समाज से आती हैं, के प्रति वैश्य समाज का सहज झुकाव नजर आया। इसके अलावा बसपा और सपा के परम्परागत वोट भी महागठबंधन से नहीं छिटके हैं। यहां के मुस्लिम सपा के परंपरागत वोटर माने जाते रहे हैं जो कि महागठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में हाथी इस क्षेत्र में जमकर दौड़ा है। वहीं भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप को अपने सजातीय वोटरों के अलावा भाजपा के परम्परागत वोट बैंक और नरेंद्र मोदी के नाम पर पूरा भरोसा है। क्षत्रिय समाज कुंवर सर्वराज सिंह के साथ खड़े नजर आया और कांग्रेस ने भी उनको टिकट देकर 35 साल का सूखा खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंकी।

कम मतदान ने बढ़ाई सभी की चिंता

खैर, ये तो प्रमुख दलों और स्थानीय राजनीति के जानकारों के दावे हैं पर 2014 के मुकाबले 2 प्रतिशत कम मतदान होना सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। कम वोटिंग होना किसको और कितना प्रभावित करेगा यह तो 23 मई को ही पता चलेगा पर फिलहाल तो यही लग रहा है कि इस बार भाजपा की राह आसान नहीं है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago