Bareilly News

संतोष गंगवार का रोड शो- ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे से गूंजी नाथ नगरी

बरेली। अपने नेता पर पुष्प वर्षा के बीच नाथ नगरी रविवार को ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारों से गूंज उठी। मौका था केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार के रोड-शो का। रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन था। बरेली में तीसरे चरण में यानि 23 अप्रैल को मतदान होना है। प्रचार के अंतिम दिन शहर में भाजपा ने रोड शो के माध्यम से लोगों से सम्पर्क किया।

यह रोड शो सुबह दस बजे तिलक इण्टर कॉलेज से शुरू हुआ। यहां सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता और नेता एकत्र होना शुरू हो गये थे। दस बजे तक हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गये। यहां लोगों को श्री गंगवार ने सम्बोधित भी किया।

भाजपा ही एकमात्र विकल्प

उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश के विकास और सुरक्षा के लिए एकमात्र विकल्प है। कोई अन्य राजनीतिक दल अपनी नीतियों और नीयत के चलते न तो देश को सुरक्षित रख सकता है और न ही सम्पूर्ण विकास कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र नेता हैं जिनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है। रक्षा का क्षेत्र हो या अंतरिक्ष अनुसंधान का। शिक्षा का हो या स्वास्थ्य सुविधाओं का। सड़क की बात हो या रेल मार्ग या फिर पुलों के निर्माण की।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों के चलते देश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। आमजन के स्वास्थ्य की चिन्ता का हल ‘आयुष्मान भारत’ योजना है तो किसानों के लिए खेती के लिए 6 हजार रुपये सालाना। अटल पेन्शन और श्रमिक पेन्शन ने गरीब सर्वहारा वर्ग के बुढ़ापे को सुरक्षित किया है। इसी तरह रोजगार के लिए मुद्रा लोन लेकर करोड़ों लोगों ने अपने परिवार को खुशहाल किया है। उज्ज्वला योजना से गरीब महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली है तो जनधन खातों में सब्सिडी जाने से भ्रष्टाचार के चंगुल से वो निकली हैं।

इसके बाद रोड शो शुरू हुआ। तिलक इण्टर इण्टर कॉलेज से साहूकारा, बड़ा बाजार होते कुतुबखाना पहुंचा। इस दौरान अनेक स्थानों पर व्यापारियों एवं आमजन ने अपने नेता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां से आलमगिरी गंज, शिवाजी मार्ग, घीमण्डी, मठ की चौकी होता हुए साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज पहुंचा। वहां से श्यामगंज बाजार होते हुए फ्लाईओवर से होते हुए कालीबाड़ी पहुंचा। वहां से बरेली कॉलेज होते हुए शाम करीब पांच बजे संजय कम्युनिटी हॉल पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

इस दौरान कालीबाड़ी, आलमगिरी गंज श्यामगंज समेत अनेक स्थानों पर व्यापारियों ने श्री गंगवार का भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया। लोगों ने रास्ते भर ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी, के नारे लगाये। लग रहा था मानों यह रोड शो नहीं विजय जुलूस हो।

हजारों लोग शामिल रहे

इस दौरान मुख्य रूप से शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, डॉ. अनिल शर्मा, जयपाल सिंह व्यस्त, मेयर उमेश गौतम, संजय सिंह, विधायक देवबंद कुंवर बृजेश सिंह, श्वेत सक्सेना, रविन्द्र सिंह राठौर, डॉ. के.एम. अरोड़ा, गुलशन आनन्द, भारत भूषण शील, पवन सक्सेना, आलोक प्रकाश, राकेश बूबना, राजीव बूबना, मनोज खण्डेलवाल, सचिन गुप्ता, शिवशंकर शर्मा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago