Bareilly News

मोदी सरकार में परेशान हैं बिचौलिये, उनके संरक्षक हताश : संतोष गंगवार

बरेली। मोदी सरकार मे सिर्फ बिचौलिये ही परेशान हैं और उनके संरक्षक हताश। क्योंकि अब दिल्ली से विकास का जो रुपया चलता है वह पूरा का पूरा जमीन तक पहुचता है। सब्सिडी खाते में जा रही है और सरकारी कामकाज ऑनलाइन हुआ है। भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेन्स की हमारी नीति है। हमने जो कहा है वह करके दिखाया है। यह बात आज शनिवार को केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कही।

श्री गंगवार ने कहा कि जो गलत धंधे करने वाले हैं, गरीबों का हक मारते हैं, सबकी दादागिरी बंद हो चुकी है। मोदी सरकार का संकल्प था कि हम भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोधी जनधन खाते की आलोचना करते थे, लेकिन जब इन्हीं खातों में सब्सिडी का रुपया पहुंचता है तो सीधे गरीबों को लाभ होता है। उन्होंने कहा कि कभी कहा जाता था कि दिल्ली से अगर 100 पैसे चलते हैं तब जमीन पर 15 पैसे पहुंचते हैं। अब ऐसा नहीं है। अगर दिल्ली से 100 पैसे चलते हैं तो पूरा रुपया जमीन तक पहुंचता है। अब बिचौलियों और उनके संरक्षक गरीब के हक पर डाका नहीं डाल सकते हैं।

श्री गंगवार ने कहा कि उन्होंने एक सांसद के रूप में प्रधानमंत्री राहत कोष से गंभीर रोगों से ग्रस्त 186 लोगों की सहायता करायी। ये कैंसर, हृदय रोग से पीड़ित थे। इन्हें कुल 2.63 करोड़ रुपये की मदद की गयी। यह मोदी सरकार की संवदेनशीलता का प्रमाण है।

मॉर्निंग वॉकर्स से मिलने कम्पनी गार्डन पहुंचे भाजपा प्रत्याशी

संतोष गंगवार आज सुबह लगभग 6ः30 मॉर्निंग वॉकर्स से मुलाक़ात के लिए कंपनी गार्डन पहुंचे। वहां राजेन्द्र पल आर्य, गुलशन आनंद, राकेश खंडेलवाल, अशोक गुप्ता, कैलाश चंद्र अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुरेश रस्तोगी (पूर्व पार्षद), रितेश अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,उमेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता (कोल्ड स्टोरेज), नितिन अग्रवाल, विनय गुप्ता, रचित अग्रवाल तथा योगा करने वाले साथियों ने विकास कार्यों की सराहना की।

इसके उपरान्त तिलक कॉलोनी रवीन्द्र सिंह, पार्षद विचित्र पल मुन्ना के निवास पर बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इसके बाद श्रीगंगवार रामंगगा अस्पताल पहुंचे, वहां एक बैठक में भाग लिया। फिर मढ़ीनाथ हनुमानगढ़ी पर सीवरेश सिंह, हरपाल मंदिर गणेश नगर में बैठक में हिस्सा लिया।

लगभग 11 बजे संतोष जी काफिले के साथ मिरगंज विधानसभा के ग्राम गनेशपुर से प्रारम्भ करते हुए आनंदपुर, बकैनिया, ठिरिया कल्याणपुर, मंडवा वंशीपुर, वलेही पहाड़पुर, नरखेड़ा, नरेली, सुकली, वफरी परतापुर, वफरी परतापुर, वफरी अब्दुलनविपुर, अलसौरा, बहादुरपुर, बिथम नौगवा, मकड़ीखो, चनेटा, धनेटा, बल्लिया, मुगलपुर, सइसा, पिपरिया, थानपुर में तूफानी जनसम्पर्क किया। इन सभी गांवों में उन्हें जबर्दस्त जनसमर्थन मिला।

इस अवसर पर मीरगंज विधायक डॉ०डी०सी० वर्मा, कु० महिपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, अरविन्द गंगवार, मोतीराम वर्मा, शुभम शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, तरुण गंगवार, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज राजीव गुप्ता, चेयरमैन फतेहगंज कृष्णपल मौर्य, मण्डल अध्यक्ष अनिल गंगवार, श्वेत सक्सेना, अशोक गंगवार, मुन्नू गंगवार समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago