लोकसभा चुनाव , बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र, ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना, ईवीएम में गड़बड़ी,concept pic

बरेली/आंवला। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज बरेली और आंवला लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो जारी है। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना भी आई। इससे मतदाताओं में गुस्सा भी देखा गया। कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने से उन्हें तुरंत बदल दिया गया। कई ऐसे बूथ भी थे जहां काफी देर तक ईवीएम न बदलने को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया।

बरेली के आजाद इंटर कॉलेज सहित पुराने शहर के ज्यादातर मतदान केंद्रों के बूथों पर ईवीएम के धोखा देने को लेकर मतदाता नाराज हो गए। इसके बाद आजाद इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 16 में तो ईवीएम मशीन काफी देर तक शुरू नहीं हुई तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि सूचना के बाद इस ठीक करा दिया गया। तब कहीं जाकर मतदान शुरू किया गया। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज में भी ईवीएम दगा दे गई।

इसी तरह बरेली के बूथ संख्या 108 एम.बी.इण्टर कॉलेज और गुरु गोविन्द सिंह इण्टर कॉलेज में बूथ संख्या 209 की भी मशीन में खराबी की शिकायत आयी।

आंवला में भी ईवीएम में खराबी की शिकायतें

आंवला में बूथ 57 पर भी ईवीएम के खराब होने से परेशानी हुई। 186 बूथ पर बीप काम नही कर रही थी। बरेली के बूथ नंबर 71, 75, 85 में वोटिंग मशीन काम नहीं कर रही थी। साथ ही कुर्मांचल नगर के भाग संख्या 13, शाही हाफीजगज, गुलाबराय, 252 नंबर बूथ पर भी ईवीएम खराब रही।

आंवला लोकसभा के बिथरी विधानसभा के बूथ नंबर 57 की ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी। फरीदपुर के रजऊ परसपुर गांव के बूथ नंबर 104 की ईवीएम सुबह की खराब हो गई। इस कारण यहां एक भी वोट नहीं पड़ सका। ईवीएम खराब होने के लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई।

error: Content is protected !!