Bareilly News

आंवला सांसद से भिड़े कांग्रेस समर्थक, पुलिस ने उठाया तो सर्वराज ने आधी रात थाना पहुंचकर छुड़ाया

विशाल गुप्ता, बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। गुरुवार की देर शाम आंवला के निकट मनौना गांव में भाजपा प्रत्याशी और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की सभा में बवाल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। हालात बिगड़े तो कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वराज सिंह आंवला थाने पहुंचे और अपने समर्थकों को छुड़वाया।

घटनाक्रम के अनुसार आंवला लोकसभा क्षेत्र में ग्राम मनौना में गुरूवार देर शाम भाजपा सांसद की सभा चल रही थी। सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते-भरते कांग्रेस प्रत्याशी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी।

बोले धर्मेन्द्र : कांग्रेस प्रत्याशी को 2014 में भारी मतों रपटाया है

उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्होेंनं कांग्रेस प्रत्याशी को 2009 में व 2014 में भारी मतों रपटाया है। रस्सी जल गई पर ऐंठ नहीं गई है। अबकी बार और अधिक बहुमत से रपटाएंगे। इसके साथ ही उन्होनें भाषण के दौरान अन्य बाते भी कहीं जिसको सुनकर गांव के ही क्षत्रिय समाज के कुछ लोग सभा में पहुंच गये।

अमर्यादित भाषा के प्रयोग से आक्रोशित ये लोग भाजपा प्रत्याशी से वाद-विवाद करने लगे। धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थक भी खड़े हो गये। देखते ही देखते कांग्रेस उम्मीदवार सर्वराज सिंह और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप् के समर्थकों में बहस होने लगी।

मौके की नज़ाकत देखते हुए सांसद ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां से एक व्यक्ति को थाने उठा लाई। बाद में कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शन के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद रात में फिर कार्रवाई की गयी और सर्वराज समर्थक को उठा लिया। इस पर सर्वराज सिंह समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धरात्रि तक थाने में धेराव किया। ये लोग थाने में ही धरने पर बैठ गये।

इस पर भी जब बात नहीं बनी तो आधी रात के वक्त कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह आंवला थाने पहुंचे। तब कहीं जाकर पुलिस ने सर्वराज समर्थक को छोड़ा। बताते हैं कि सर्वराज सिंह अपने समर्थकों को छुड़ाकर अपने वाहन में बैठाकर उसके घर सुरक्षित छोड़कर आये।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 day ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 day ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 day ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

2 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago