लोकसभा चुनाव 2019

विशाल गुप्ता, बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है, चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। गुरुवार की देर शाम आंवला के निकट मनौना गांव में भाजपा प्रत्याशी और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की सभा में बवाल हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। हालात बिगड़े तो कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद सर्वराज सिंह आंवला थाने पहुंचे और अपने समर्थकों को छुड़वाया।

घटनाक्रम के अनुसार आंवला लोकसभा क्षेत्र में ग्राम मनौना में गुरूवार देर शाम भाजपा सांसद की सभा चल रही थी। सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते-भरते कांग्रेस प्रत्याशी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी।

बोले धर्मेन्द्र : कांग्रेस प्रत्याशी को 2014 में भारी मतों रपटाया है

उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्होेंनं कांग्रेस प्रत्याशी को 2009 में व 2014 में भारी मतों रपटाया है। रस्सी जल गई पर ऐंठ नहीं गई है। अबकी बार और अधिक बहुमत से रपटाएंगे। इसके साथ ही उन्होनें भाषण के दौरान अन्य बाते भी कहीं जिसको सुनकर गांव के ही क्षत्रिय समाज के कुछ लोग सभा में पहुंच गये।

अमर्यादित भाषा के प्रयोग से आक्रोशित ये लोग भाजपा प्रत्याशी से वाद-विवाद करने लगे। धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थक भी खड़े हो गये। देखते ही देखते कांग्रेस उम्मीदवार सर्वराज सिंह और सांसद धर्मेन्द्र कश्यप् के समर्थकों में बहस होने लगी।

मौके की नज़ाकत देखते हुए सांसद ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस वहां से एक व्यक्ति को थाने उठा लाई। बाद में कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शन के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद रात में फिर कार्रवाई की गयी और सर्वराज समर्थक को उठा लिया। इस पर सर्वराज सिंह समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धरात्रि तक थाने में धेराव किया। ये लोग थाने में ही धरने पर बैठ गये।

इस पर भी जब बात नहीं बनी तो आधी रात के वक्त कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह आंवला थाने पहुंचे। तब कहीं जाकर पुलिस ने सर्वराज समर्थक को छोड़ा। बताते हैं कि सर्वराज सिंह अपने समर्थकों को छुड़ाकर अपने वाहन में बैठाकर उसके घर सुरक्षित छोड़कर आये।

error: Content is protected !!