विशाल गुप्ता, बरेली। बरेली की जनता में मतदान को लेकर जो उत्साह मैंने देखा है वह अद्वितीय है। ऐसा उत्साह मुझे अनेक लोकसभा क्षेत्रों में देखने को नहीं मिला। यह बात देवबंद के विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने बरेली लाइव से बातचीत में कही। वह यहां भाजपा प्रत्याशी संतोष गंगवार के चुनाव प्रचार के लिए आये हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि मैं यहां 14 अप्रैल से आया हुआ हूं। यहां मैंने जो उत्साह देखा है वह अभूतपूर्व है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में हिन्दू-मुस्लिम वो लोग करते हैं जिन्होंने मुस्लिमों का केवल एक वोट बैंक समझा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी कार्य पूरे देश की जनता को ध्यान में रखकर किया है।
विपक्ष के योजनाएं बंद करने के आरोप पर बोले कि हमारी योगी सरकार ने पिछली सरकार की जनहित की कोई योजना बंद नहीं की है। केवल उन्हीं योजनाओं में बदलाव किया गया है जो धर्म या जाति के आधार पर शुरू की गयी थीं। हमने न तो धर्म देखकर कन्या की शादी करवायी और न ही धर्म या जाति देखकर कन्याओं की शिक्षा के लिए पैसे दिये।