बरेली। तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बरेली से पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा भारी भीड़ के साथ रोड-शो करते हुए आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी कलेक्ट्रट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। सभी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये।
नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन ने कहा कि इस बार, 7 बार बनाम एक बार का मुद्दा रहेगा। हमने अपने कार्यकाल में जो कार्य कराये वह सात बार के सांसद नहीं करा सके। जनसमर्थन हमारे साथ है।
वहीं 2009 में भाजपा का गेम बिगाड़ने वाले सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कहा कि इस बार का मुकाबला कड़ा है। 35 सालों तक बरेली का प्रतिनिधित्व करने वाले तथा दो बार केन्द्रीय मंत्री रहने वाले व्यक्ति के कार्यकाल में यहां से उघोग धंधे सिमट गये। हमसे आगे तो पड़ोसी जिले मुरादाबाद, बदायूं निकल गये। उनके सामने हम कस्बे के रूप में हो गए हैं। बरेली का युवा बाहर जाकर रोजगार करने को मजबूर है। सपा के शासन में बने हाइवे से अब पूर्वांचाल की सब्जी मात्र 6 धंटे में दिल्ली पहुंचा जाती है। इससे वहां के किसानां की आमदनी बढ़ी है। यही सपा का विजन है। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, बसपा के राजेश सागर, अताउररहमान वैभव गंगवार भी मौजूद रहे।
आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप से एक जनसभा करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं। इसके बाद विशाल रोड-शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद पर्चा दाखिल किया। उनके साथ बिथरी विधायक पप्पू भरतौल भी थे। यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में धर्मेन्द्र कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधा। बिना नाम लिये हुए उन्हें बुझा हुआ दीया, आउट ऑफ डेट एवं जनता द्वारा रिजेक्ट किया हुआ बता दिया। साथ ही बोले ऐसे प्रत्याशी के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
उन्होंने अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि लालफाटक ब्रिज को बताया। इस पर पत्रकारों ने रेलवे द्वारा एनओसी न मिलने और काम अधर में होने की बात कही तो बोले- शीघ्र सारी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…