बरेली/रामपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर नामांकन का क्रम जारी है। मंगलवार को बरेली से केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और रामपुर से सपा के उम्मीदवार आजम खान ने पर्चे दाखिल किये।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार मंगलवार को इन 10 लोस सीटों पर कुल 25 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये। मुरादाबाद लोस सीट पर मंगलवार को 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किये। इनमें कांग्रेस के मोहम्मद इमरान खान, भारतीय एकता पार्टी के अकरम और भारतीय बहुजन समता पार्टी के रूपचंद्र सिंह शामिल हैं।
इसी तरह रामपुर लोस सीट से सपा के मोहम्मद आजम खान, कांग्रेस के संजय कपूर और माइनारिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी के अरशद वारसी ने नामांकन किया। फिरोजाबाद से मनुवादी पार्टी के दीपक शर्मा, निर्दलीय अनिल कुमार सिंह, भारतीय लोक सेवा दल के अमित गर्ग और निर्दलीय गीतानंद महाराज ने पर्चे भरे।
कासगंज जिले की एटा लोस सीट से मंगलवार को निर्दलीय हरिओम, सुभाषवादी भारती समाजवादी पार्टी के अनुज कुमार, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के नरेश चन्द्र, राष्ट्रीय बैकवर्ड पार्टी के आनंद प्रकाश सिंह राजपूत, बदायूं सीट से कल्याणकारी जनतांत्रिक पार्टी के महेश श्रीवास्तव, भाजपा की संघमित्रा मौर्या और संयुक्त समाजवादी दल के मनीष कुमार झा ने नामांकन किया।
बरेली लोस सीट से कांग्रेस के प्रवीन सिंह ऐरन और भाजपा के संतोष कुमार गंगवार तथा पीलीभीत से नैतिक पार्टी के संजय कुमार भारतीय और सपा के हेमराज वर्मा ने पर्चे दाखिल किये। इस तरह से इन 10 लोस सीटों पर अब तक कुल 58 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। 4 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख होगी।
चौथे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गयी। पहले दिन सिर्फ भाजपा के अजय कुमार ने खीरी लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है। इन 13 लोस सीटों पर 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जाएंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…