Bareilly News

#Loksabhaelection2024 : बदायूं में गरजे अखिलेश, बोले- संविधान ही नहीं जान के भी पीछे पड़े हैं भाजपा वाले

बदायूं @BareillyLive. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बृहस्पतिवार को बदायूं में भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव यहां सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

बदायूं आए अखिलेश के निशाने पर भाजपा ही रही जबकि बसपा का उन्होंने जिक्र तक नहीं किया। बोले कि तोते उड़ने वाली बात आ गई है। गृहमंत्री अमित शाह की बदायूं रैली पर तंज कसते हुए कहा कि पता है कि दिल्ली वाले भी बदायूं आए हैं, उनके तो आज ही तोते उड़ गए होंगे।

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन में एआरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल संविधान के ही नहीं बल्कि जान के भी पीछे पड़े हैं।
कोरोना के कोविशील्ड टीके पर कहा कि सबने वैक्सीन लगवाई, लेकिन हमारे जैसे कुछ साथी होंगे जिन्होंने नहीं लगवाई। जिन्होंने लगवाई वो आज सर्टिफिकेट देखते होंगे तो उन पर क्या गुजरती होगी। जो ये देखते होंगे वो आज भाजपा के खिलाफ वोट देने निकल पड़ेंगे। कहा कि भाजपा उस समय आपदा में अवसर देख रही थी। इलेक्टोरल बॉंण्ड पर बोले कि कोई राजनीतिक दल नहीं होगा, जिसने इतने बड़े पैमाने पर वसूली की होगी।

किसान और नौजवानों की टटोली नब्ज

पूरे भाषण में किसान और नौजवान भी अखिलेश के केंद्र में रहे। किसानों की नब्ज टटोलते हुए कहा कि भाजपा वाले जब सत्ता में आए थे तो कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगें। आज किसानों की लागत बढ़ गई है। किसानों के लिए काले कानून बनाने का काम किया। यदि ये कानून बन गए होते तो किसानों की कमाई उद्योगपतियों के हाथों में चली जाती।

अग्निवीर के बारे में कहा कि ये हम स्वीकार नहीं करेंगे। युवाओं को चार साल की नौकरी देकर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर खड़े खाकी वर्दी वालों को देखकर बोले कि भाजपा वाले दोबारा सत्ता में आए तो पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देंगें। इस दौरान अखिलेश ने कई घोषणाओं के साथ नौजवानों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर बनवाने का भी वायदा किया।

सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने कहा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है। एक पक्ष के काम हो रहे हैं। विपक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है। झूठे आरोपों में मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। दस साल के घटनाक्रमों का इस सरकार से जवाब लीजिए। एक भी वोट पीछे न रहने पाए। सात मई को मतदान से ऐसा कर दिखाएं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि सिवाय नफरत के उनके पास कोई भाषण नहीं। दस साल से वो देश के प्रधानमंत्री हैं। अगर आप पूछिए, महंगाई कम हुई तो कोई जवाब नहीं है। आज सुनहरा मौका है, अपने हाथ, आप इतनी बड़ी ताकत से सपा को जिताएं कि दिल्ली में बिना अखिलेश यादव के कोई सरकार न बन सके।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में हमें जबरदस्ती हराया गया। जहा बेलैटबाक्स रखे थे उसमें तोता घुसाकर बैईमानी करा ली।इस बार भाजपा बालों को ऐसा जबाब दे कि तोता घुसे तो बाहर ना आ पाए। पूर्व विधायक आबिद रजा ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

सपा मुखिया ने पूछा- पिछला हिसाब पूरा करोगे या नहीं ?

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पिछला चुनाव भी हम हारे नहीं थे, बल्कि हराए गए थे। जनता से पूछा कि पिछला हिसाब किताब करोगे या नहीं। यह कहकर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि बदायूं की जनता पर पूरा भरोसा है। मेडिकल कॉलेज के बारे में कहा कि भाजपा ने कॉलेज को बरबाद कर दिया। बोले- भाजपा वाले कहते हैं कि परिवार के लोग लड़ रहे हैं। यदि भाजपा को बुरा लगता है तो वह संकल्प लें कि किसी परिवार वाले को नहीं लड़ाएंगे, किसी परिवार वाले से वोट नहीं लेंगे। कहा कि हम पीडीए परिवार से लड़ रहे हैं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago