#बरेली, @BareillyLive, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, #Amitshah, #बरेली,रामलीला मैदान, #BJP, भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, भाजपा, कांग्रेस, #INC, भारत जोड़ो यात्रा,

बरेली @BareillyLive. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (#Amitshah) आज #बरेली में थे। उन्होंने यहां हार्टमैन रामलीला मैदान में गुरुवार को बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा (#BJP) प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। हजारों भाजपा समर्थकों की भीड़ सम्बोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस (#INC) पार्टी को जमकरी आड़े हाथों लिया।

अपने सम्बोधन में अमित शाह (#Amitshah) ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने भारत जोड़ो यात्रा से चुनाव की शुरुआत की थी, लेकिन 4 जून के बाद ’कांग्रेस ढूंढो’ यात्रा से इसका समापन होने वाला है। दावा किया कि दो चरण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी नजर नहीं आ रही है, जबकि मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं। अमित शाह ने जनता से अपील की कि छत्रपाल गंगवार को वोट देकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाने में अपना योगदान दें।

गृहमंत्री अमित शाह (#Amitshah) ने कहा कि 2024 का ये चुनाव आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने और भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हैं। अपने वोट बैंक के डर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग नहीं लिया।

गृहमंत्री (#HM_Amitshah) ने कहा कि 2010 और 2012 में बरेली में भीषण दंगे हुए, लेकिन कांग्रेस और सपा वाले बरेली वालों के साथ नहीं थे। 2017 में आपने भाजपा की सरकार बनाई और भाजपा ने योगी जी को मुख्यमंत्री बनाया। इतने कम समय के अंदर योगी जी ने यूपी को दंगामुक्त कर दिया।

अमित शाह (#AmitShah) यहीं नहीं रुके। आगे कहा कि सपा के शासन में पूरे उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनाने के कारखाने थे। आज कट्टों की जगह, उत्तर प्रदेश में तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा, जो पाकिस्तान पर गोले बरसाएगा। यहां पर वाहन चोरी का कुटीर उद्योग चलता था, आज भाजपा के शासन में वाहन बनाने की फैक्ट्रियां लग रही हैं। यहां के बेरोजगार युवा चेन स्नेचिंग कर रहे थे, आज यूपी में मेडिकल डिवाइसेज (Medical Devices) बन रही हैं।

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा के लिए बुधवार देर शाम तक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चलती रहीं। जनसभा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!