निष्पक्ष होकर मतदान में सहयोग करें वार्डन-दिनेश
बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के समापन पर मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की घड़ी निकट आ रही है। उस दिन सभी कार्य छोड़ कर पहले मतदान करें, यही संविधान के प्रति हमारा सम्मान होगा।
कम्पनी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि मतदान संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार है इसका उपयोग राष्ट्रहित में अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी वार्डन निष्पक्ष होकर विशेष रूप से दिव्यांगजनों को बूथ तक पहुंचाने में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा एवं चीफ वार्डन राजीव शर्मा के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के कुशल नेतृत्व में सभी वार्डन्स ने कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से सफल बनाया।
इस अवसर पर वार्डन्स ने आगामी 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने तथा माई बूथ बरेली एप को डाउनलोड कर मतदान करने को प्रेरित किया। कम्पनी गार्डन में आने वाले मतदाताओं को माय बूथ बरेली एप की जानकारी देकर सेल्फी प्वाइंट पर लोंगों के फोटो भी खिंचवाये।
डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, एसओ टू चीफ वार्डन अमित पन्त,डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल कुभार शर्मा,जफर इकबाल बेग, राजेंद्र मोहन गर्ग,स्वदेश कुमारी, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आसिया अली, आलोक शंखधर, सुनील यादव, विशाल रस्तोगी, असद जैदी, पोस्ट वार्डन रिजर्व विशाल गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, सतपाल सिंह,जय गोपाल अरोड़ा, अतीक अहमद,प्रगति पाण्डेय, विशाल शर्मा, सूर्य प्रकाश,ओम प्रकाश,विशाल शर्मा, सुशील कुमार, अमरदीप रस्तोगी, विश्वनाथ प्रताप सिंह,हर्षित रस्तोगी,राजेश कुमार,बिजारत अली, अदिति, मोहितखण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे।