बरेली। बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े महिला क्लर्क से एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिए और बाइक लेकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही एसएसपी, एसपीसिटी, सीओ, कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रेमनगर के पीडब्लयूडी कॉलोनी की रहने वाली राजकुमारी कस्तूरबा इंटर कॉलेज में कर्ल्क हैं। बुधवार दोपहर वह सर्किट हाउस स्थित इलाहाबद बैंक से एक लाख तीस हजार रूपये निकालकर गंगाचरण अस्पताल में भर्ती मां रामादेवी को देखने रिक्शा से जा रही थी। बैंक से निकलते ही बाइक सवार दो लुटेरों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश रिक्शा का पीछा करते हुए प्रभा टाकेज पहुंचे और मौका मिलते ही राजकुमारी को धक्का देकर उसका बैग लूट लिया।
महिला क्लर्क की लुटेरों से छीनाझपटी भी हुई इस बीच उसके गिरने पर बदमाश पर्स लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े सरेआम हुई घटना का पता चलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त एसएसपी कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे। घटना का पता चलने पर आनन-फानन में एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपीसिटी, सीओ फर्स्ट व कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे गए।
महिला ने बताया कि उसके पास से पहले से दस हजार रूपये पर्स में रखे थे, बैंक से एक लाख तीस हजार रूपये निकालने के बाद वह अस्पताल जा रही है। इस बीच प्रभा सिनेमा के पास पहुंचते ही बदामशों ने धक्का देकर पर्स लूट लिया। कंट्रोल रूम को सूचित कर शहर की पुलिस अलर्ट कर दी गई। लुटेरों की छानबीन को पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटज खंगालेगी।