हर्षोल्लास से मना श्रीहनुमान जन्मोत्सव, निकाली शोभायात्रा, मंदिरों में विशेष पूजन

बरेली। बल, बुद्धि, ज्ञान, भक्ति और समर्पण के सागर रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में महाआरती और विशेष पूजा आयोजित की गयी। जगह-जगह यज्ञ और भण्डारे किये गये। साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गयी। 

बड़ा बाग हनुमान मंदिर, सिविल लाइन हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर रामपुर बाग, अर्द्धनारीश्वर शक्तिपीठ समेत शहर भर के मंदिरों में मंगलवार को विशेष पूजाएं की गयीं। हार्टमैन कालेज के निकट स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बजरंग बली के दर्शनों को उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में यहां भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

लक्ष्मी नगर स्थित श्रीअर्द्धनारीश्वर शक्तिपीठ पर श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। यहां शनिवार को प्रारम्भ हुए श्रीरामचरित मानस के अखण्ड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद भजन-कीर्तन एवं संकट मोचन यज्ञ किया गया। यहां भक्तों ने पूर्णाहुति और आरती के बाद कन्या पूजन किया गया। तदुपरान्त हुए भण्डारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में पीठ के संस्थापक राजेन्द्र सिंह, विनय सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा।

रामपुर बाग स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री संकट मोचन बालाजी धाम में प्रातः हनुमान जी का श्रृंगार एवं हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त दोपहर 12.00 बजे छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया गया। यहां महन्त पद्मदत्त शर्मा, भूपेन्द्र नाथ वर्मा कार्यक्रम संयोजक, रमेश चन्द्र शर्मा, मुकेश चन्द्र शर्मा, शिवम, नीरज, आदित्य सोम आदि ने हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों भक्तों के बीच गगन भेदी जयकारे लगाते हुए छप्पन भोग लगाया।

यहां शोभायात्रा से पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर ने हनुमान जी की आरती उतारकर विधि विधान से पूजन किया व प्रसाद ग्रहण किया।शोभायात्रा के आगे लगभग 500 महिलाएं शीश पर कलश धारण कर चल रही थीं। शोभायात्रा में 12 झाकियों का प्रदर्शन जो कि ट्रैक्टर-ट्राॅलियों पर भगवान राधा कृष्ण, भगवान हनुमान, काली माता भैरो बाबा, श्रीराम सीता, श्रीशंकर पार्वती, श्रीगणेश जी, नारद मुनी, भगवान परशुराम, सुग्रीव, अंगद, श्रीलक्ष्मी नारायन, माता सरस्वती, श्रीकृष्ण अर्जुन आदि के स्वरूपों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शिवसेना के पंकज पाठक, धीरू यादव, अवधेश माथुर, अमित कुमार, रोहित कश्यप, मोहित पुरी, सोनू शर्मा, आदित्य सोम वर्मा, भूपेन्द्र नाथ वर्मा आदि लोग शोभायात्रा में सम्मिलित रहे। उसके उपरान्त महा भण्डारे का आयोजन दुर्गाबाड़ी परिसर में किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

सिविल लाइन स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार शाम महाआरती की आयोजन किया गया। यहां सैकड़ों भक्तों ने संकट मोचन बाबा बजरंग बली की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

16 hours ago