बड़ा बाग हनुमान मंदिर, सिविल लाइन हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर रामपुर बाग, अर्द्धनारीश्वर शक्तिपीठ समेत शहर भर के मंदिरों में मंगलवार को विशेष पूजाएं की गयीं। हार्टमैन कालेज के निकट स्थित बड़ा बाग हनुमान मंदिर में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बजरंग बली के दर्शनों को उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में यहां भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रामपुर बाग स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री संकट मोचन बालाजी धाम में प्रातः हनुमान जी का श्रृंगार एवं हनुमान चालीसा पाठ के उपरान्त दोपहर 12.00 बजे छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाया गया। यहां महन्त पद्मदत्त शर्मा, भूपेन्द्र नाथ वर्मा कार्यक्रम संयोजक, रमेश चन्द्र शर्मा, मुकेश चन्द्र शर्मा, शिवम, नीरज, आदित्य सोम आदि ने हर्षोल्लास के साथ सैकड़ों भक्तों के बीच गगन भेदी जयकारे लगाते हुए छप्पन भोग लगाया।
यहां शोभायात्रा से पूर्व महापौर डा. आईएस तोमर ने हनुमान जी की आरती उतारकर विधि विधान से पूजन किया व प्रसाद ग्रहण किया।शोभायात्रा के आगे लगभग 500 महिलाएं शीश पर कलश धारण कर चल रही थीं। शोभायात्रा में 12 झाकियों का प्रदर्शन जो कि ट्रैक्टर-ट्राॅलियों पर भगवान राधा कृष्ण, भगवान हनुमान, काली माता भैरो बाबा, श्रीराम सीता, श्रीशंकर पार्वती, श्रीगणेश जी, नारद मुनी, भगवान परशुराम, सुग्रीव, अंगद, श्रीलक्ष्मी नारायन, माता सरस्वती, श्रीकृष्ण अर्जुन आदि के स्वरूपों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
सिविल लाइन स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार शाम महाआरती की आयोजन किया गया। यहां सैकड़ों भक्तों ने संकट मोचन बाबा बजरंग बली की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…