AstroDest@BareillyLive. लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों का मतदान हो चुका है। मतगणना चार जून यानि मंगलवार होनी है। ऐसे में प्रत्येक देशवासी के मस्तिष्क में एक ही प्रश्न है कि 4 जून को आने वाला परिणाम क्या होगा, कौन बनेगा इस बार प्रधानमंत्री। आईए जानते हैं ज्योतिषीय विश्लेषण में चार जून के बाद सरकार और प्रधानमंत्री का ताज किसको मिलने वाला है? ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषीय गणना और आकलन कर बता रहे हैं कि किसके ग्रह नक्षत्र अनुकूल और प्रतिकूल हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा द्वारा पूर्व में भी चुनाव के संबंध में की गई भविष्यवाणी अधिकांश सत्य होती गई हैं।
सबसे पहले हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म कुंडली का अवलोकन करेंगे। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को वृश्चिक लग्न में अनुराधा नक्षत्र में हुआ था, इनका लग्नेश मंगल भाग्य चंद्रमा के साथ नीच भंग राजयोग और रूचक योग बना रहे हैं। इनकी कुंडली में महालक्ष्मी योग साथ ही चंद्रमा से बृहस्पति केंद्र में बैठने से गजकेसरी योग, कुल दीपक योग नामक उत्तम राजयोग उत्पन्न हो रहा है। ऐसे योगों में जन्म लेने वाले जातक पराक्रमी, साहसी, यशस्वी, आकर्षक व्यक्तित्व, सदैव प्रसन्न रहने वाला ,परिश्रमी, बहुत यात्राओं के शौकीन, धार्मिक धर्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले भावुक कल्पनाशील, रचनात्मक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले होते हैं।
इसके साथ ही पर्वत योग, शंख योग आदि जैसे सुंदर राज योग नरेन्द्र मोदी की कुंडली में बने हुए हैं। इसके फलस्वरुप इनके अंदर मुखर प्रवक्ता, शारीरिक तौर पर आत्मविश्वास अकल्पनीय निर्णय लेने की सामर्थ्य संपूर्ण प्राणियों में लोकप्रियता उत्पन्न होती है। यदि हम बात करें 2014 की तो जब प्रथम बार प्रधानमंत्री बने थे तब आपके चंद्रमा की महादशा में केतु का अंतर चल रहा था।
इसके बाद 2019 में प्रधानमंत्री का पद संभाला उसे समय भी चंद्रमा की महादशा में केतु का अंतर चल रहा था, केतु एकादश भाव में प्रबल बुध के साथ में प्रबल और सुंदर राजयोग बना रहा था। परिणामस्वरुप प्रचंड बहुमत से नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद प्राप्त हुआ।
वर्तमान समय में इनकी मंगल की महादशा चल रही है, और इस मंगल की महादशा में शनि का अंतर 20 अप्रैल 2024 से 29 मई 2025 तक विराजमान रहेगा। मंगल से शनि दशम स्थान में शनि चतुर्थ भाव का स्वामी है जो की जनता से आपको प्रत्यक्ष जोड़ता दिखाई दे रहा है। परिणाम स्वरूप इनको अपार जन समर्थन मिलेगा साथ ही शनि की दृष्टि चतुर्थ स्थान के ऊपर पड़ने के कारण आपको पूर्ण बहुमत और अपार जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
विशेष बात यह है इस वर्ष का राजा भी मंगल और मंत्री शनि है। बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने अपना नामांकन भी मंगलवार को किया। अब चुनाव का परिणाम भी मंगलवार को आएगा, आपका मंगल भी सबसे कारक ग्रह है। आपका लग्नेश भी मंगल है तो ज्योतिष गणना के अनुसार आपका गुरु भी सप्तम में बैठकर गजकेसरी योग उत्पन्न कर रहा है। जिससे संपूर्ण सृष्टि आपको तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए सहायक सिद्ध हो रही है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी का ज्योतिषीय विश्लेषण में पार्टी को 271 से 297 सीट प्राप्त होने की संभावना देख रही है।
साथ ही विपक्ष के बड़े नेता के रूप में राहुल गांधी की जन्म कुंडली को विचार करते हैं तो इनका जन्म मकर लग्न में ज्येष्ठा नक्षत्र तुला नवमांश में दिल्ली में जन्म हुआ था।
राहुल गांधी जन्म कुंडली भी उन्हें कई राजयोग प्रदान कर रही है जिसमें सरल योग, कर्म जीव योग, मातृ स्नेह योग, अमल कीर्ति योग जैसे सुंदर राजयोग बन रहे हैं। परिणाम स्वरूप आप जन उपकारकारी कार्य में ऐश्वर्याशाली, विख्यात, सामर्थ्यवान और जनता के लिए सदैव मेहनत करने वाला बनाते हैं।
अभी राहुल गांधी की मंगल की महादशा चल रही है और मंगल की दशा में राहु का अंतर बना हुआ है मंगल से राहु का दशम भाव में बैठना वर्तमान में आपके लिए ठीक तो है परंतु मंगल की प्रबलता आपके विपरीत है। जितना नरेंद्र मोदी का मंगल कारक और प्रबल है राहुल गांधी का उतना ही दुर्बल है। इसलिए इनको पहले की अपेक्षा अधिक सफलता तो प्राप्त होगी परंतु अभी सरकार बनाने में सक्षम होंगे ऐसी संभावना कम ही है। इसके बावजूद इस बार राहुल गांधी का प्रदर्शन पहले से काफी अच्छा रहेगा। यहां एक चीज और मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं ज्योतिषीय गणना की दृष्टि से एनडीए के जो घटक दल हैं उनका प्रदर्शन खराब रहने वाला है। ठीक इसके विपरीत इंडिया गठबंधन के जो दल हैं उनका प्रदर्शन काफी अच्छा संभव हो सकता है।
इसमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव जनता के बीच अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे ऐसा ज्योतिषीय गणना के विश्लेषण में संकेत प्राप्त हो रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…