बरेली। बिथरी क्षेत्र में रसुईया गांव के सामने पुलिया के पास एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। बैग से मिले नोटबुक और I-Card से उनकी पहचान की गई। नोटबुक पर मिले मोबाइल नंबर से घरवालों को सूचना दी गई। जिस पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लड़की है इण्टर की छात्रा और लड़का नर्सिंग स्टूडेण्ट
बारादरी में कटरा चांद खां के रहने वाले राजवीर सिंह रोडवेज में ड्राइवर हैं। उनकी बेटी 18 वर्षीय ममता बरेली के ही साहू गोपी नाथ कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। राजवीर ने बताया की ममता रविवार शाम को घर से निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। पूरी रात उसे ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। सोमवार सुबह रजऊ से फोन आया कि उनकी बेटी की लाश रेलवे लाइन पर पड़ी है। जिस पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए।
गेटमैन के मुताबिक दोनों ट्रेन से कूदे हैं लेकिन परिवार वालों का कहना है कि हादसे में गिरने से उनकी मौत हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक का नाम आदर्श बताया गया है। लड़का आदर्श यादव गंगाशील अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का कोर्स कर रहा है। हालांकि अभी तक उसके परिवार वालों से बातचीत नहीं हो सकी है। लड़के के पिता रविंद्र यादव रसुईया के रहने वाले हैं और वे दूध का काम करते हैं।