नई दिल्ली। (LPG Cylinder Price) पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की तपन झेल रहे आम आदमी को रसोई गैस सिलेंडर के एक बार फिर बढ़े दामों ने बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये होगी। 19 किलोग्राम के व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 95 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1614 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत जनवरी, 2021 में 694 रुपये प्रति सिलेंडर थी। 4 फरवरी, 2021 को यह 719 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई। 15 फरवरी, 2021 को दाम एक बार फिर बढ़े और दिल्ली में यह 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए।25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई। फरवरी में यह तीसरी बढ़ोत्तरी थी।
बड़े शहरों में एलपीजी सिलेंडर के नए दाम
- दिल्ली में 819 रुपये
- मुंबई में 819 रुपये
- कोलकाता में 845.50 रुपये
- चेन्नई में 835 रुपये
- पटना में 909 रुपये
- लखनऊ में 857 रुपये