लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आत्मदाह की एक और कोशिश हुई। हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन के गेट के सामने एक ही परिवार को 7 सदस्यों ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। कड़ी सुरक्षा वाले इस क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया।
पुलिस के अनुसार हरदोई जिले के धन्नूपुरवा के रहने वाले परिवार के मुखिया राजाराम, पत्नी रामश्री, बेटा उमेश व उसकी पत्नी उषा देवी, बेटी पुष्पा और पुत्र वीरू यादव और अंकुल ने आत्मदाह का प्रयास किया। बताया गया है कि मकान पर दबंगों के कब्जा किए जाने से परेशान होकर इस परिवार से यह कदम उठाया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंग उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। कामिनी कनौजिया, शिशिर कुमार वर्मा और अन्य लोग कब्जा करने को लेकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। प्रधान की ओर से उनको 40 साल पहले जमीन दी गई थी जिसे लेकर 2 साल से विवाद चल रहा है। इस मामले में हरदोई की दीवानी अदालत में 2 साल से मुकदमा भी चल रहा है। न तो पुलिस और न ही राजस्व अधिकारियों ने उनकी मदद की।
संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बताया कि पीड़ित परिवार से बात कर हरदोई जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि पीछले एक साल में विधानसभा भवन और लोक भवन के सामने आत्मदाह के प्रयास की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। इस अवधि में करीब 300 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचाया है। इनमें अधिकतर मामलवे जमीन विवाद के हैं।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…