बरेली। सनातन समाज में एकरूपता और जागरूकता लाने के उद्देश्य से करुणा सेवा समिति की पहल पर शारदीय नवरात्र के पहले दिन 100 से अधिक मंदिरों में महाआरती का आयोजन हुआ।
योजना के अनुसार, मां दुर्गा की महाआरती के लिए शुरुआत में 108 मंदिरों को जूम एप के माध्यम से जोड़ा गया था पर यह संख्या अब बढ़कर 115 हो चुकी हैं। बरेली महानगर में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में मंदिरों को जोड़ा गया है। शनिवार को हुई महाआरती में आगरा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़ स्थानों के मंदिर भी सम्मिलित हुए।
डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि ज़ूम लिंक का मुख्य केंद्र अतुल रुचि अस्पताल में था, जहां सभी मंदिरों की आरती एक साथ रिकॉर्ड की गई। संजीव त्रिवेदी ने बताया कि डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी आनंद आश्रम की महाआरती में सम्मिलित हुए। इसी तरह डॉ. विमल भारद्वाज, शिव मंदिर वीरसावरकर नगर और डॉ. रुचिन अग्रवाल ने बाल्मीकि मंदिर डेलापीर की व्यवस्था देखी। पवन सक्सेना ग्रीन पार्क में उपस्थित रहे। महाआरती कुल 115 मंदिरों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 5750 लोगों ने भाग लिया। इसी क्रम में आखिरी नवरात्र पर 25 अक्टूबर को भी सायं 7 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इस महाआरती में शोभित वर्मा, मनीष पाठक, अंशुल शर्मा, गौरव गंगवार, विशाल चित्रांश, अमित कंचन, डॉ. हिमांशु अग्रवाल, भरत कवलानी, विक्की भरतौल, दीपक पाठक, पंकज सक्सेना, सोवरन लाल साहू, सचिन आदि का सहयोग रहा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…