Bareillylive : विगत 11 अप्रैल-2025 से दिनांक 15 अप्रैल 2025 तक केरल राज्य के कोच्चि शहर में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन/टेबिल टेनिस क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के समस्त राज्यों के पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों की 41 टीमों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रतियोगिता में उ0प्र0 टीम की सदस्य उ0नि0 मधु कश्यप (नियुक्ति जनपद-मुरादाबाद) ने भाग लिया तथा टेबिल टेनिस में 1 गोल्ड व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर बरेली जोन पुलिस का नाम पूरे भारत व उत्तर प्रदेश में रोशन किया।
इस सुअवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन रमित शर्मा जी ने जोन कार्यालय, बरेली में उ0नि0 मधु कश्यप को शुभकामनायें दीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
