Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी का मैच अपने नाम किया। खेल के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को जीत के लिए दिए लक्ष्य 475 रन बनाने उतरे उ.प्र. के बल्लेबाज कल के स्कोर 139 रन को 177 रन तक पहुंचा पाए। नतीजा म.प्र. ने उ.प्र. पर 297 रन से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया। 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर मैच का एकमात्र शतक लगाने वाले म.प्र. के रुद्रांश सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य और एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी दोनों टीमों को अच्छे खेल की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ रुद्रांश को मैन आफ द मैच की ट्राफी प्रदान की।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के तत्वावधान में बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) की ओर से दूसरी बार श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कूच बेहार ट्राफी के मैच के चौथे व अंतिम दिन शनिवार को खेल की शुरूआत अक्षु बाजवा और किशन कुमार सिंह ने की। दोनों ने कमजोर गेंदों को तेज तर्रार शाट खेले। चौथे दिन के छठवें ओवर में अक्षु बाजवा को रोहित सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। आउट होने से पहले अक्षु ने नाजुक मौके पर शानदार पांच छक्के और दो चौकों के साथ 58 गेंदों पर आकर्षक 44 रन बनाए। नौ विकेट गिरने के बाद किशन कुमार ने अंकुर शर्मा के साथ मोर्चा संभाला। लेकिन 11वें और दूसरी इनिंग के 55वे मैच में आयाम सरदाना की गेंद पर मनोज चौहान ने किशन कुमार का कैच लेकर उ.प्र. की अंतिम उम्मीद भी खत्म कर दी।
आकर्षक मैच में दूसरी पारी में 15 चौकों की मदद से 145 गेंदों पर शतक लगाने वाले रुद्रांश और 68 रन बनाने वाले यशोवर्धन और 88 रन बनाने वाले अंश की बदौलत म.प्र. ने उ.प्र. को पहाड़ सा लक्ष्य देने में कामयाबी हासिल की।
मैच के समापन समारोह में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य, मैच रैफरी सतीश राजगोपाल, आब्जर्वर गोपाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के कप्तान मुहम्मद अमान, मध्य प्रदेश के कप्तान सोहम पटवर्धन और शतक बनाने वाले रुद्रांश सिंह ने पिच, मैदान और श्रीराम मूर्ति स्मारक स्टेडियम की तारीफ की। सभी ने यहां हुए खेल को बेहतरीन अनुभव बताया। एसएसपी अनुराग ने दोनों टीमों के साथ टीमों के स्टाफ और स्टेडियम के सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि यूपी वालों ने एमपी का पूरा ध्यान रखा होगा। यहां उपलब्ध सुविधाओं को देख कर लगता है कि आपने यहां पर अच्छी क्रिकेट खेली होगी। शानदार ग्राउंड तैयार करने के लिए एसएसपी ने क्रिकेट स्टेडियम के स्टाफ को भी बधाई दी।
मैच रैफरी सतीश राजगोपाल दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब वह यहां आए, यूपी टीम उनकी पसंदीदा थी। लेकिन कुछ कमियों की वजह से यूपी की टीम अपना वास्तविक खेल नहीं दिखा सकी। एमपी ने मौकों का फायदा उठाया और अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के अगले मैचों में भी दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। क्योंकि एक मैच में हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। सतीश ने मैदान की तारीफ की और इसे रणजी ट्राफी के आयोजन के लिए उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा कि भरोसा है कि वे यहां जल्द ही रणजी ट्राफी मैच होता हुआ देखेंगे।
उत्तर प्रदेश के कप्तान मुहम्मद अमान ने म.प्र. टीम को अच्छे खेल की बधाई दी और कहा कि इस मैच में म.प्र. के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेला और जीत के हकदार बने। उन्होंने अगले मैचों में अच्छा खेलने का भी वायदा किया। मध्य प्रदेश के कप्तान सोहम पटवर्धन ने उ.प्र. टीम की खेल भावना की तारीफ की और अगले मैचों में अपनी टीम के प्रदर्शन को बरकरार रखने का वायदा किया। दोनों टीमों के कप्तानों ने मैच के दौरान उपलब्ध करवाई सुविधाओं और मैदान की तारीफ की।
एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने दोनों टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल की यही खूबी है कि एक जीतता है और दूसरा जीतता है। हारने वाली टीम अपनी गलतियों को सुधार कर आगे जीतती है। उसके पास हमेशा जीत का अवसर रहता है। ऐसे में हार-जीत को खेल भावना से स्वीकार करना चाहिए। अंत में एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी व बीसीए के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने दोनों टीमों को बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देने के साथ ही शतक बनाने वाले रुद्रांश सिंह और मैच में 5-5 विकेट लेने के लिए उ.प्र. के अंकुर शर्मा, किशन कुमार और म.प्र. के रोहित सिंह राजावत को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यूपीसीए, बीसीए के पदाधिकारियों, मैच रैफरी सतीश राजगोपाल, आब्जर्वर गोपाल शर्मा, अंपायर विजय वी शिरपुरम और मितन शाह का भी आभार जताया।
इस मौके पर इंजीनियर सुभाष मेहरा, बीसीए के अध्यक्ष सरफराज वली खां, वाइस प्रेसिडेंट राजन मनोहर, सीनियर सेक्रेटरी ओपी कोहली, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर, शहजाद अली, मैच कोआर्डिनेशन कमेटी के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, डा.शोभित सक्सेना, मनीष सिंह, नितिन सक्सेना, अनुज शर्मा, यूसुफ अंसारी, शंकरपाल सहित मैच कोआर्डिनेशन कमेटी के अन्य सभी सदस्य और बीसीए के सदस्य मौजूद रहे।