आंवला। धन्नावाली गौटियाकांड की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गयी है। उपजिलाधिकारी एमपी सिंह गांव पहुंचे तथा परिवार व गांव वालों से मिलकर मौका मुआयना किया एवं लोगों के व्यान दर्ज किये। बता दें कि बीती 15 सितंम्बर की रात को धन्नावाली गौटिया में पुलिस एक मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। इसी पुलिस कार्रवाई के दौरान एक वृद्ध महिला कलावती की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
महिला के पुत्र वेदप्रकाश ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि एक मुकदमें पुलिस दबिश देने गांव पहुंची। मौके पर आरोपी न मिलने पर उनकी माता कलावती से पूछताछ के दौरान हाथापाई की गई, जिसमें उसकी मौत हो गयी। कलावती की मौत पर गांव वालो ने आए हुए पुलिस कर्मियों को घेरकर उसके साथ मारपीट की।
31 दिसम्बर को दर्ज करा सकते हैं बयान
सूचना पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार सिंह ने पुलिसकर्मीयों को गांव वालां से बचाया। वहीं भाजपाई एकत्र हो गये। मृतका के अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे।घटना से गांव में रोष व्याप्त था। मृतक महिला का पुलिस सुरक्षा में अतिंम संस्कार किया गया। वहीं वेदप्रकाश की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
उपजिलाधिकारी ने कहा है कि 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अगर किसी को इस प्रकरण में कोई बयान या अपना पक्ष रखना हो तो वह उपजिलाधिकारी आंवला के कार्यालय में अपने बयान दर्ज करा सकता है।