चांदी की पालकी में बैठकर नाथ नगरी घूमे बाबा महाकाल, भक्तों ने रास्ते में फूल बिछाकर किया स्वागत

   बरेली। नाथ नगरी की सड़कें शुक्रवार को महाकाल के जयकारों से गूंज उठीं। माथे पर त्रिपुण्ड और तिलक लगाये, सफेद धोती और गमछे में चल रहे अपने सेवकों के कंधों पर सजी पालकी में चांदी के सिंहासन पर बैठकर बाबा महाकाल ने शहर में भ्रमण किया। सावन माह की त्रयोदशी पर बाबा महाकाल सेवा समिति महाकाल की पालकी आयोजन किया था।

महादेव बाबा महाकाल की पालकी सेठ गिरधारी लाल मन्दिर श्यामगंज से गणेश पूजन व बाबा महाकाल के अभिषेक के बाद शुरू हुई। पालकी यात्रा में महाकाल के भक्तों ने बड़ी संख्या में श्रद्धा और उत्साह पूर्वक भाग लिया। पण्डित मुकेश पाण्डेय ने गणेश पूजन कराया। इसके बाद बाबा महाकाल का अभिषेक हुआ बाबा भोलेनाथ महाकाल के रूप में पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकल पड़े।

जगह-जगह पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

भोलेनाथ के महाकाल स्वरूप की यह पालकी यात्रा नाथ नगरी में जिस ओर गयी, भक्तों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर फूलों की वर्षाकर उनका स्वागत किया। पालकी यात्रा मंदिर से प्रारम्भ होकर कुतुबखाना, घण्टाघर, नावल्टी चौरहा, पटेल चौक, चौकी चौराहा, होते हुए आनन्द आश्रम पहुंची। वहां बाबा की आरती की गयी। वहां से महाकाल वापस सेठ गिरधारी लाल मंदिर पहुंचे और यात्रा को विश्राम दिया गया। पालकी यात्र के पूरे मार्ग में लोग महाकाल के जयकारे लगा रहे थे। भक्त ढोल की थाप पर झूम रहे थे।

नावल्टी चौराहे पर उपजा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर बाबा का स्वागत किया। यहां उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना, धर्मेन्द्र सिंह, निर्भय सक्सेना, विशाल गुप्ता, जितेन्द्र वर्मा, सुरेश रोचानी, पंकज शर्मा आदि ने महाकाल की राह में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

यहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा और सचिन शर्मा ने भी महाकाल की पालकी का स्वागत किया। कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, डा. पूनम सक्सेना, बबिता सक्सेना, मीरा, सुधीर सक्सेना, अपाली सक्सेना आदि ने भी यहां बाबा महाकाल का पुष्पार्चन कर स्वागत किया। रास्ते भर अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखे।

श्यामगंज में माहेश्वरी युवा मंच ने स्वागत द्वार बनवाकर बाबा का स्वागत किया। यहां सचिन माहेश्वरी, अंशु माहेश्वरी, वरुण माहेश्वरी आदि ने पुष्प वर्षा की। गंगाचरण अस्पताल के पास डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने पुष्पवर्षा कर बाबा की अर्चना की।

इसके अतिरिक्त पटवा समाज, ब्राहम्ण महासभा, श्रीमाली समाज, ठाकुर समाज, अग्रवाल समाज, भारतीय जनता युवा मोर्चा, नाथ नगरी जलाभिषेक समिति, नाथ नगरी परिक्रमा समिति, गिरिराज समिति पुस्तक विक्रेता संघ और नवोदित पब्लिक स्कूल के लोगों ने बाबा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया।

आलोक प्रकाश, नवीन गोयल, धर्मार्थ सक्सेना आादि समेत बड़ी संख्या में लोग बाबा की पालकी लिये चल रहे थे। पालकी यात्रा के संयोजक अनुराग अगवाल, बृजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल सुरेन्द्र पटवा, शान्त वशिष्ठ, नीरू भारद्वाज, प्रमोद रघुवंषी, पुष्पेन्दु शर्मा, अनूप अग्रवाल, संजय शुक्ला, अनिल पाटिल, तरुण माहेश्वरी, मनोज खण्डेलवाल और अशोक श्रीमाली आदि का विशेष योगदान रहा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago