शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज का कहना है कि देश में जनसंख्या नियन्त्रण कानून अविलम्ब आना चाहिए। कहा कि यही उचित समय है जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का। देश में बढ़ती बेरोजगारी, कुपोषण की समस्या, स्वास्थ्य और शिक्षा आदि के लिए अब जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है। वह ‘बरेली लाइव’ (BareillyLive) से बातचीत कर रहे थे।
स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि हम दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी हैं और हमारे पास दुनिया के मात्र 2 फीसदी ही प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं। ऐसे में हमें उत्तम स्वास्थ्य, रोजगार, अच्छी शिक्षा आदि के लिए अब जनसंख्या नियंत्रित करना आवश्यक है। पड़ोसी देश चीन ने भी जनसंख्या को नियंत्रित किया है। बढ़ती आबादी चिंता का विषय है। हमें लेटने, बैठने, चलने आदि को जगह चाहिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जतायी है। यह यूं ही नहीं हुआ है। इसके पीछे कहीं न कहीं उन्होंने काफी कुछ सोचा है। हमारी मांग है कि आगामी 15 अगस्त तक भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाये।
नागरिका संशोधन कानून (CAA) पर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि जो भारतीय हैं, जिनकी जड़ें भारत में है, वे नागरिकता संशोधन कानून से खुश हैं। हां, इस कानून से अनाधिकृत रूप से देश में रह रहे लोगों को दिक्कत होनी स्वभाविक है। आशंकित वही हैं जो अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं। यह कानून नागरिकता देने का है, किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने का नहीं है। हमारे घर में भी सामान्यतः काई अवैध रूप से घुस आए तो हम उसे निकाल देते हैं। सरकार को कड़ाई से अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को बाहर निकाला चाहिए।
एक सवाल पर स्वामी जी बोले – यदि ओवैसी यह कह रहे हैं कि भारत हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है तो उनके मुंह में घी-शक्कर। भारत आदि-अनादि काल से सनातन हिन्दू राष्ट्र है, कम से कम पहली बार ओवैसी ने कोई अच्छी बात कही है।
बता दें कि महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि महाराज इन दिनों आंवला में श्रीरामकथा सप्ताह के दौरान स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर कथा वाचन कर रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…