बरेली। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की तपोभूमि अहिच्छत्र के दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को 11 दिनी महामस्तकाभिषेक महोत्सव शुरू हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि आंवला के विधायक धर्मपाल सिंह रहे। आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को मुख्य अतिथि बदायूं के विधायक महेश गुप्ता रहे।
पहले दिन समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संतोष गंगवार ने कहा कि अहिच्छत्र को विश्व पटल पर स्थापित करने की आवश्यकता है।
जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिहारी जैन और मुख्यमंत्री अखिलेश जैनने केन्द्रीय मंत्री से मांग की कि यहां के निकटस्थ रेलवे स्टेशन रेवती बहोड़ा खेड़ा को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिया जाना जाये। फिलहाल ये फ्लैग स्टेशन बना हुआ है। साथ इसका नाम अहिच्छत्र रेलवे स्टेशन रखा जाये। इसके अलावा भमोरा से बिलारी तक के मार्ग को फोरलेन बनाया जाये।
इस पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रेल मंत्री पियूष गोयल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातकर इस कार्य को कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आयोजन के मुख्य संयोजक सत्येन्द्र जैन ने संतोष गंगवार, धर्मपाल सिंह को पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
बता दें कि यह महामस्तकाभिषेक समारोह 12 साल में एक बार किया जाता है। इसमें भगवान भगवान पार्श्वनाथ और माता पद्मावती का महाश्रृंगार कर क्षेत्र में रथयात्रा निकाली जाती है। यह रथयात्रा ही मुख्य अकार्षण रही।
इस अवसर पर पट्टाचार्य श्री108 श्रुतसागर मुनिराज व क्षुल्लक रत्न श्री 105 समर्पण सागर महाराज ने अपने प्रवचनों से अहिच्छत्र की महत्ता बतायी। मंदिर प्रबंध ओमप्रकाश ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…