BareillyLive. बरेली के जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में गुरुवार को इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों को आशीर्वाद देने आये मनौना धाम के महन्त ओमेन्द्र जी ने छात्रों को सफलता के मूल मंत्र बताये। साथ ही सभी को परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन का आशीर्वाद प्रदान किया। सभी छात्रों को अभिमंत्रित जल एवं प्रसाद वितरण कराकर उनकी उन्नति की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के छात्रों एवं अध्यापकों को मनौना धाम आने का निमंत्रण भी दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान ने महन्तश्री का उत्तरीय पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत तथा अभिनन्दन किया। उनके साथ आये पूर्व जिला अध्यक्ष किसान संघ महेश पाल कठेरिया ने उनकी चमत्कारी शक्तियों से सभी को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र मिश्र ने किया।