BareillyLive: (फतेहगंज पश्चिमी) कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को महर्षि बाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई, सबसे पहले महर्षि वाल्मीक की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया, महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभा यात्रा शाम 6 बजे ढोल नगाड़े बैंड- बाजों के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली गई, शोभा यात्रा कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज के सामने से प्रारम्भ होकर कस्बे की मेन बाजार- लोधी नगर चौराहा पर घूमती हुई निकली, भव्य शोभायात्रा का पूरे रास्ते कस्बे वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया, उसके बाद शोभा यात्रा का उनासी रोड महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर समापन हुआ,
शोभा यात्रा में समिति के अध्यक्ष संजू बाल्मीकि, कार्यक्रम आयोजक एके सिंह मोनू, मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज थपलियाल, शेरगढ़ ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्य, सत्येंद्र यादव, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, संजय चौहान, सभासद संजीव सिंह, डॉ मुदित प्रताप सिंह, पंकज शर्मा, राजकुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, विशाल सिंह, आकाश पुष्कर, मनोज कुमार, मुरारी लाल, पूर्व प्रधान उपदेश कुमार, पूर्व प्रधान अशोक बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, रामपाल, सुनील दत्त, योगेश कुमार, सतीश, ऋषि पाल, देव दास आदि बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट