धूमधाम से मनी महाशिवरात्रि, ‘ऊं नमः शिवाय’ से गूंजे शिवालय, शिवमय हुई नाथ नगरी

बरेली, 7 मार्च। महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहर में जगह-जगह हर-हर, बम-बम और ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठा। कहीं कांवर लाते भक्त तो कहीं हाथों में गंगाजली और फूल-बेलपत्र लेकर मंदिर जाती भक्तों की टोलियां। सारा शहर शिवमय हो गया था। शहर भर के सभी नाथ मंदिरों में प्रातः काल से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। कई मंदिरों में रातभर पूजन कार्यक्रम चलते रहे। भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस बार यह महापर्व सोमवार को होने से इसका महत्व और अधिक हो गया था। सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही शिववालयों में भक्तों की लम्बी लम्बी कतारें लगना शुरू हो गई। मन्दिर के बाहर लगी दुकानों पर बेलपत्र एवं पूजन सामग्री को खरीदने के लिए भक्तों की भीड़ नजर आई। मन्दिरों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। सिविल पुलिस, होमगार्ड और पीएसी के सशस्त्र जवनों सहित महिला पुलिस बल को भी मन्दिरों तथा मन्दिरों के आसपास तैनात किया गया था।

प्रातःकाल से शुरू हुई शिवभक्तों की भीड़ देर रात तक जारी रही। शाम को गौरीशंकर मकन्दिर में भगवानशिव का भव्य श्रंगार किया गया। शिवभक्त मन्दिरों में आने वाले शिव भक्तों की सहुलियतके लिए सेवा कार्य में जुटे रहे। बरेली के सातांे नाथ अलखनाथ, मढ़ीनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ, तपेश्वरनाथ, वनखण्डीनाथ शिवालयों सहित अन्य शिवालयों में भी शान्तिपूर्ण ढंग से महाशिवरात्रि का पर्व सम्पन्न हुआ।

आज भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव की बारात भी बड़ी धूमधाम से निकाली। शिव शक्ति प्रदोष महामण्डल के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 49 वर्षांे से भगवान शिव की यह बारात निकाली जा रही है। शोभायात्रा चाहवाई से शुरू होकर गुद्दड़बाग, बानखाना, सुर्खा, घोसी मस्जिद, गौरी शंकर मन्दिर, गुलाबनगर वशीर मियां की ज्यारत केलाबाग, मुराबपुरा हनुमान मन्दिर, गढ़ी चैकी, अलखनाथ मन्दिर, किला साहूकारा बाजार, बड़ा बाजार, होते हुए कुतुबखाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, अलामगिरि गंज, मठकी चैकी, होकर साहू गोपानाथ कालेज पहुंची। वहां से श्यामगंज बाजार, कालीबाडी, बरेली कालेज रोड, रोडवेज नावल्टी चैराहे होते हुये जिला चिकित्सालय रोड कुतुबखाना चैराह होते हुये नैनीताल रोड कोहाड़ापीर होकर बजरिया पूरनमल चाहबाई में अपनी स्थान पर आकर सम्पन्न हुई।

महाशिवरात्रि के मौके पर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति द्वारा नाथ नगरी परिक्रमा का आयोजन बड़ी  आस्था व उल्लास के साथ किया गया। इसमें सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लिया। परिक्रमा के दौरान शिवभक्तों ने वम वम भोले व ओम नमः शिवाय के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। परिक्रमा यात्रा श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारीलाल मन्दिर से समिति के महामंत्री आशुतोष अग्रवाल के निर्देशन में शुरू हुई। यहां गणेशपूजन हनुमान चालीसा एवं शिव स्तुति का पाठ किया गया।

 यहां से सर्वप्रथम श्यामगंज से वनखण्डीनाथ मन्दिर उसके बाद बाबा पशुपतिनाथ मन्दिर, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ होते हुए यह परिक्रमा त्रिवटीनाथ मन्दिर पहुंची। परिक्रमा के दौरान शिव भक्त अपने अपने वाहनों पर सवार थे। इस परिक्रमा यात्रा पर अलग अलग चैराहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पं.मुकेश द्वारा बैदिक मन्त्रोचार के साथ जलाभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दूध, बेर, फूल, बेलपत्री, भांग धतूरा, चंदन आदि सामग्री से शिवलिंग का रूद्राभिषेक एवं श्रृंगार किया। उसके बाद आरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

हिन्दू सेना की ओर से बाबा अलखनाथ मन्दिर में जलाभिषेक व महाआरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन हिन्दू सेना के महानगर प्रमुख अमित राठौर के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर तमाम शिवभक्त मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago