महाशिवरात्रि: निकली शिवजी की बारात, शामिल होने को उमड़ा शहर, देखिये

बरेली। महादेव और माता पार्वती का विवाहोत्सव महाशिवरात्रि लोगों बड़ी धूमधाम से मनाया। मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और भण्डारे हुए। जगह-जगह से महाशिवरात्रि शोभायात्राएं और शिव बारात निकाली गयी। इसके अतिरिक्त अनेक स्थानों पर भण्डारे भी हुए, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। दिनभर शहर में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे।

महाशिवरात्रि पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया था। पौ फटते ही मन्दिरों में भक्तों की कतारें लग गई थी। बाबा के विशेष श्रृंगार के साथ शिव आरती, घंटा और शंख ध्वनि से वातावरण गूंजने लगा। युवाओं की टोलियों ने सातों मन्दिरों की परिक्रमा की। कावड़ियों ने हरिद्वार और कछला से गंगाजल लाकर बाबा धोपेशवरनाथ मन्दिर, त्रिवटीनाथ मन्दिर, अलखनाथ मन्दिर, चैमुखीनाथ मंदिर, तपेश्वर नाथ मन्दिर, वंनखंडी नाथ मन्दिर, पशुपतिनाथ मन्दिर, मढ़ीनाथ मन्दिर में भोले बाबा का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य भगवान शिव को भांग, धतूरा, बेल पत्र, कमल, मदार के फूल, दूध, दही, घी, शहद, बूरा व पंचामृत से पूजन किया। अलखनाथ मन्दिर पर जागरूक युवा सेवा संघ ने फालों का वितरण किया।

पटवा गली से निकलने वाली शिव बारात भी बड़ी धूमधाम से निकाली गयी। इस बार इस बारात में भगवान शिव के विभिन्न रूप, नृसिंह अवतार, श्री गणेश, राधा-कृष्ण, ब्रह्मा, विष्णु, महेश, की विभिन्न झांकियों समेत लगभग 75 झांकियां शामिल रहीं। इनके मध्य विभिन्न बैण्ड भव्यता को और बढ़ा रहे थे। एक किलोमीटर से ज्यादा लम्बी इस शिव बारात में हजारों शिवभक्त मस्तक पर चंदन का त्रिपुण्ड लगाते हुए चल रहे थे। सभी बम-बम भोले के जयकारों की मस्ती में नाच गा रहे थे। पूरे शहर की यात्रा कर यह दोपहर में निकली शिव बारात रात नौ बजे के लगभग अपने गंतव्य पर वापस पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने बारात का स्वागत किया।

नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति ने सेठ गिरधारी लाल मन्दिर से शिव भक्तों की टोली निकाली, जिसमे हजारों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। शयामतगंज सेठ गिरधारी लाल मन्दिर पर समिति के ब्रजवासी लाल अग्रवाल के निर्देशन मंे गणेश पूजन शिव स्तुति हनुमान चालीसा का पाठन कराया। श्री गिरिराज सेवा समिति, पटवा कल्याण समिति एवं विभिन्न हिन्दूं संगठनों से जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

सभी शिवालयों पर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतेजाम किये गये थे। श्री नाथ नगरी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रचीन शिव मन्दिर, कन्हैया टोला बड़ा बजार नाथ नगरी बरेली से पवित्र नाथ नगरी की परिक्रमा प्रारम्भ की। समिति के प्रदेश श्रवण गुप्ता ने समिति के संरक्षगण कुंवर सुभाष पटेल पूर्व महापौर पूर्व विधायक भाजपा नेता के साथ मिलकर उपस्थित शिव भक्तों ने पं. केसरी नन्दन कौशिक के दिशा निेर्दशन में भगवान आशुतोष विधिवत् पूजन किया गया।

तत्पश्चात अभिषेक कर शिव चालिसा का पाठ कर आरती होने के पश्चात मन्दिर परिसर में सभी भक्तों को भगवान का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, पंकज देवल, धर्मेश सक्सेना, शान्त, रोहित अग्रवाल, अभय शिघंल, अतिन टंडल आदि मौजूद रहे। पारस एजूकेशन सोसायटी ने पुष्प वर्षा की और फल वितरण किये।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago