Bareilly News

महाशिवरात्रि व्रत कल, बन रहा “शनि प्रदोष व्रत“ का शुभ संयोग

19 फरवरी को प्रातःकाल होगा महाशिवरात्रि व्रत का पारण, इस महाशिवरात्रि के सर्वश्रेष्ठ चौघड़िया मुहूर्त में करें कालसर्प दोष शान्ति उपाय

1.शुभ का चौघड़ियाः- प्रातः 8ः26 से प्रातः 9ः45 बजे तक।
2.चर, लाभ, अमृत का चौघड़ियाः- ’माध्यन्ह 12ः24 बजे से अपराह्न 4ः40बजे तक।

’प्रथम पहर की पूजाः- सांय 6ः16 बजे, सांय कालीन पूजा मुहूर्त लाभ के चौघड़िया में सांय 5ः10 बज़े से रात्रि 7ः45 बज़े तक

निम्न शुभ समय में व्रत पूर्ण कर, करें चार प्रहर की पूजा

प्रथम प्रहर की पूजाः- सांय काल/प्रदोष काल 6ः08 बज़े
दूसरे प्रहर की पूजाः- रात्रि 09ः24 बजे
तीसरे प्रहर की पूजाः- रात्रि 12ः33 बजे (दिनांक 19 फरवरी 2023, रविवार)
चतुर्थ प्रहर की पूजाः- प्रातः काल 3ः41 बजे (दिनाँक 19 फरवरी 2023, रविवार)

महाशिवरात्रि व्रत निशीथ व्यापिनी फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। यदि दो दिन निशीथ व्यापिनी हो या दोनों ही दिन न हो तो पर्व दूसरे दिन मनाया जाएगा। यदि चतुर्दशी दूसरे दिन निशीथ के एक भाग को और पहले दिन सम्पूर्ण भाग को व्याप्त करे तो यह पर्व पहले ही दिन मनाया जाएगा। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा के अनुसार इस बार यह पर्व 18 फरवरी शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन सांय 8ः03 बजे से पंचक प्रारम्भ होगी, जोकि 19 फरवरी प्रातः 6ः00बज़े तक रहेगी. महाशिवरात्रि का भोग व मोक्ष को प्राप्त कराने वाले दस मुख्य व्रतों जिन्हें ( 10 शैव व्रत) भी कहा जाता है, में सर्वोपरि है। महाशिवरात्रि पर्व का महत्व सभी पुराणों में मिलता है। ’गरुड़ पुराण, पदम पुराण, स्कन्द पुराण, शिव पुराण तथा अग्नि पुराण सभी में महाशिवरात्रि पर्व की महिमा का वर्णन मिलता है। कलियुग में यह व्रत थोड़े से ही परिश्रम साध्य होने पर भी महान पुण्य प्रदायक एवं सब पापों का नाश करने वाला होता है। फाल्गुन मास की शिवरात्रि को भगवान शिव सर्वप्रथम शिवलिंग के रूप में अवतरित हुए थे, इसलिये भी इसे महाशिवरात्रि कहा जाता है।इस बार शुभ अति श्रेष्ठ इस योग में जिस कामना को मन में लेकर मनुष्य इस व्रत का अनुष्ठान संपन्न करेगा, वह मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होगी। इस लोक में जो चल अथवा अचल शिवलिंग हैं, उन सब में इस रात्रि को भगवान शिव की शक्ति का संचार होता है, इसलिए इस शिवरात्रि को महारात्रि कहा गया है। इस एक दिन उपवास रहते हुए ’शिवार्चन करने से साल भर के पापों से शुद्धि हो जाती है।
शिवरात्रि रहस्य :-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में चंद्रमा सूर्य के समीप होता है। अतः वही समय जीवन रूपी चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य के साथ योग-मिलान होता है। इसलिए इन चतुर्दशी को शिवपूजा करने से जीव को अभीष्टतम पदार्थ की प्राप्ति होती है। यही शिवरात्रि रहस्य है।

पूजन सामग्रीः- शिव पूजन में प्रायः भयंकर वस्तुएं ही उपयोग होती हैं।जैसे– भांग, धतूरा, मदार आदि इसके अतिरिक्त रोली, मौली, चावल, दूध, चंदन, कपूर, विल्बपत्र, केसर, दूध, दही, शहद, शर्करा, खस, भांग, आक-धतूरा एवं इनके पुष्प, फल, गंगाजल, जनेऊ, इत्र, कुमकुम, पुष्पमाला, शमीपत्र, रत्न-आभूषण, परिमल द्रव्य, इलायची, लौंग, सुपारी, पान, दक्षिणा बैठने के लिए आसन आदि।

उद्दापन विधिः-रात्रि के समय द्वादश लिंगों एवं द्वादश कुम्भों से युक्त मंडल बनाना चाहिए, उस मंडल को दीपमालाओं से सुशोभित कर उसके बीच वेद मंत्रों के साथ कलश स्थापना करना चाहिए उसकी षोडशोपचार विधि से शिवजी की पूजा करें। पूजन के पश्चात 108 बिल्वपत्र द्वारा अग्नि में हवन करें फिर तिल, अक्षत, यव आदि वस्तुओं को लेकर दोगुना हवन करें, हवन के अंत मे शतरुद्री का जाप करें ऐसा करने से शिवजी अत्यंत प्रसन्न होते हैं। प्रातः काल 12 ब्राह्मणों को खीर का भोजन कराना चाहिए। इस प्रकार उद्धापन करने से शिवजी एवं माता पार्वती जी अत्यंत प्रसन्न होकर शुभफल प्रदान करते हैं।

पूजन विधान :- इस प्रातः काल दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर काले तिलों का उबटन लगाकर स्नान करें,फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प करें कि मैं महाशिवरात्रि व्रत का संकल्प पाप के नाश के लिए,भोगों की प्राप्ति हेतु तथा अक्षय मोक्ष की प्राप्ति हेतु लेता हूँ। इसके पश्चात शिवजी का पूजन, गणेश, पार्वती, नंदी के साथ उनके प्रिय जैसे – आक, धतूरे के पुष्प, बेलपत्र, दूर्वा, कनेर, मौलश्री, तुलसी दल आदि के साथ षोडशोपचार द्वारा विधि-विधान से करें।इस दिन शिवजी पर पके आम्रफल चढ़ाना अधिक फलदायी होता है। पूजन के बाद ब्राह्मण को भोजन दान करें। शिव स्तोत्र, रुद्राष्टाध्यायी, शिवपुराण की कथा, शिवचालिसा का पाठ और रात्रि जागरण करें।दूसरे दिन व्रत का पारण करने के उपरांत प्रातः काल योग्य ब्राह्मणों द्वारा हवन और रुद्राभिषेक करके अन्न-जल ग्रहण कर व्रत का पारण करें।

व्रतकथाः- शिवमहापुराण के अनुसार बहुत पहले अबुर्द देश में सूंदरसेन नामक निषाद राजा रहता था। वह एक बार जंगल मे अपने कुत्तों के साथ शिकार के लिए गया।पूरे दिन परिश्रम के बाद उसे कोई भी जानवर नहीं मिला।भूख प्यास से पीड़ित होकर वह रात्रि में जलाशय के तट पर एक वृक्ष के पास जा पहुंचा। जहां उसे शिवलिंग के दर्शन हुए।

अपने शरीर की रक्षा के लिए निषादराज ने वृक्ष की ओट ली लेकिन उनकी जानकारी के बिना कुछ पत्ते वृक्ष से टूरकर शिवलिंग पर गिर पड़े उसने उन पत्तों को हटाकर शिवलिंग के ऊपर स्थित धूलि को दूर करने के लिए जल से उस शिवलिंग को साफ किया।उसी समय शिवलिंग के पास ही उसके हाथ से एक बाण छूटकर पृथ्वी पर गिर गया। अतः घुटनों को भूमि पर टेककर एक हाथ से शिवलिंग को स्पर्श करते हुए उसने उस बाण को उठा लिया।

इस तरह राजा द्वारा रात्रि-जागरण, शिवलिंग का स्नान, स्पर्श और पूजन भी हो गया। प्रातः काल होने पर निषाद राजा अपने घर चला गया और पत्नी के द्वारा दिये गए भोजन को खाकर अपनी भूख मिटाई। यथोचित समय पर उसकी मृत्यु हुई तो यमराज के दूत उसको पाश में बांधकर यमलोक ले जाने लगे, तब शिवजी के गणों ने यमदूत से युद्द कर निषाद को पाश से मुक्त करा दिया।इस तरह वह निषाद अपने कुत्तो के साथ भगवान शिव के प्रिय गणों में शामिल हुआ।

शिवपूजन में ध्यान रखने योग्य मुख्य बातेंः-

  • पूजा के समय पूर्व या उत्तर मुख होकर बैठना चाहिए, संकल्प किया जाना चाहिए।
  • भस्म, त्रिपुड़ और रूद्राक्ष माला यह शिवपूजन के लिए विशेष सामग्री है जो पूजन के समय शरीर पर होना चाहिए।
  • भगवान शिव की पूजा में तिल का प्रयोग नहीं होना चाहिये और चम्पा का पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • शिव की पूजा में दूर्वा, तुलसीदल चढ़ाया जाता है। तुलसी में मंजरियों से पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है।
  • भगवान शंकर के पूजन के समय करतल नहीं बजाना चाहिये।
  • शिव की परिक्रमा सम्पूर्ण नहीं की जाती है।जिधर से चढ़ा हुआ जल निकलता है उस नाली का उलंघन नही किया जाना चाहिए। वहाँ से प्रदक्षिणा उल्टी की जाती है।
  • शिव की पूजा में केसर, दुपहरिका, मालती, चम्पा, चमेली, कुंद, जूही आदि के पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • ’दो शंख, दो चक्रशिला, दो शिवलिंग, दो गणेश मूर्ति, दो सूर्य प्रतिमा, तीन दुर्गा जी की प्रतिमाओं का पूजन एक बार में नहीं करना चाहिए।
  • ’भगवान शंकर की आधी बार,विष्णु की चार बार, दुर्गा की एक बार, सूर्य की सात बार, गणेश जी की तीन बार परिक्रमा करनी चाहिए।
  • शिवजी को भांग का भोग अवश्य लगाना चाहिए।

शिव आराधना से लाभः-

  • शिव साधना या आराधना करने से मनुष्य को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त होती है।
  • भगवान शिव के ध्यान में व्यक्ति रोगमुक्त होता है। क्योंकि वे वैधनाथ हैं।
  • भगवान शिव शांतिपुंज हैं दिव्य हैं।अतः उनकी पूजा अर्चना से शरीर में अदभुत ऊर्जा,बल,साहस की अनुभूति होती है।
  • भगवान शिव मृत्युंजय हैं, अतः इनकी आराधना हमें अकाल मृत्यु के भय से मुक्त करती है तथा सदैव रोगमुक्त भी रखती है।
  • शिव गृहस्थ के आदर्श हैं जो अनासक्त रहते हुए भी पूर्ण गृहस्थ स्वरूप हैं इनकी उपासना से गृहस्थ जीवन में अनुकूलता प्राप्त होती है।
  • भगवान शिव कुबेर के अधिपति भी हैं अतः लक्ष्मी प्राप्ति हेतु इनकी आराधना का विशेष महत्व है।
  • ’भगवान शिव सौभाग्य दायक हैं अतः इस रात्रि कुंवारी कन्याओं द्वारा इनकी आराधना मनोवांछित बल प्राप्ति हेतु की जाती है।
  • जो स्त्री संतान सुख, पुत्र सुख की कामना से इनकी पूजा अर्चना करे उसे शिव कृपा से पुत्र प्राप्ति होती है।
  • शिव की भक्ति शत्रु नाश के लिए करना भी श्रेष्ठकर है।
  • शिव मोक्ष के अधिष्ठाता है अथार्त मोक्ष की कामना से भी इनकी भक्ति करनी चाहिए।
  • भगवान शिव इतने भोले है,वे सर्वस्व दे देते हैं।
  • भगवान शिव सम्पूर्ण स्वरूप हैं।इसलिये इनकी आराधना जीवन पर्यन्त की जाती है और विशेषकर शिवरात्रि पर इनकी आराधना से व्यक्ति अपने इष्ट के दर्शन पाकर धन्य हो जाता है एवं मनोरथ पूर्ण होते हैं।

महाशिवरात्रि पर नवग्रहों को करें शांतः-

चंद्रः- शिवलिंग पर दूध में काले तिल मिलाकर स्नान कराएं।

सूर्यः- आक पुष्प एवं विल्बपत्र से पूजा करें।

मंगलः- गिलोय बूटी के रसे अभिषेक करें।

बुधः- विधारा जड़ी के रस से अभिषेक करें।

गुरुः-दूध में हल्दी मिलाकर अभिषेक करें।

शुक्रः- पंचामृत शहद व घी से अभिषेक करें।

शनिः– गन्ने के रस व छाछ से स्नान कराएं।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago