बरेली। नाथनगरी बरेली महाशिवरात्रि के महापर्व पर दिनभर “बम भोले”, “जय-जय शिवशंकर” आदि के उद्घोष से गुंजायमान होती रही। मंदिरों में ब्रह्ममुहूर्त में ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए। भगवान भुवन भास्कर जैसे-जैसे अपनी यात्रा पर आगे बढ़ते गए, भक्तों के आने का सिलसिला भी बढ़ता गया। यूं तो शहर के सभी शिवालयों में श्रद्धालु शिव पूजन को पहुंचे पर त्रिवटी नाथ, बनखंडी नाथ, अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ (धोपा), पशुपतिनाथ और शिव मंदिर सीबीगंज में सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंचे। इन मंदिरों में लंबी पंक्तियों में खड़े श्रद्धालुओं ने धैर्यपूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा की। बड़ा बाग हनुमान मंदिर, बरेली जंक्शन स्थित लोकेश्वरनाथ और कटघर स्थित चौमुखीनाथ मंदिर में भी भारी भीड़ रही।

बड़ा बाग हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
बाबा अलखनाथ मंदिर में महादेव के दर्शन के लिए कतार में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते भक्त।

error: Content is protected !!