BareillyLive: चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को 2622 वां श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में धर्मावलंबियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बिहारीपुर स्थित जैन मंदिर पर प्रातःकाल से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए। शहर के दोनों ही जैन मंदिरों में भगवान का अभिषेक, शांति धारा व नित्य नियम पूजन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस बार के महोत्सव में संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर के शिष्य मुनि श्री अरह सागर जी के रहने से श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। मुनि श्री ने इस विशेष अवसर पर कहा कि भगवान महावीर के जैन दर्शन का एक अंग आत्म स्वतंत्रता भी है, जिसके अनुसार घर-घर में भगवान का वास होता है, जन–जन भगवान बन सकता है, हर आत्मा प्रभु है, यदि व्यक्ति भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपना ले तो पूरे विश्व में सुख शांति की लहर आ सकती है। महोत्सव के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने कहा की वर्तमान में भी विश्व की सभी समस्याओं का निदान भगवान महावीर के संदेशों में है, चाहे वह यूक्रेन रूस का युद्ध हो या श्रीलंका व पाक का आर्थिक संकट हो या करोना जैसी आपदा। उन्होंने आगे कहा कि भगवान महावीर ने कहा है कि प्रकृति संरक्षण, जीव दया व अहिंसा का पथ ही जीव कल्याण का मार्ग है। बिहारीपुर जैन मंदिर के मंत्री प्रकाश चंद जैन ने कहा कि भगवान महावीर के अनेकांतवाद में सामने वाली की बात को भी स्वीकार कर सम्मान दिया जाता है, यह सिद्धांत जैन दर्शन का महत्वपूर्ण अंग है और इसमें संसार के सारे विवादों का हल है। जियो और जीने दो का संदेश देती भव्य झाकियों के साथ बिहारीपुर मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा इस्लामियां मार्केट, अनाथालय रोड, पटेल चौक से जैन मंदिर रामपुर बाग पहुंची, जहां जिनेंद्र भगवान को पांडुशिला पर विराजमान कर अभिषेक व पालना का कार्यक्रम किया गया, तदुपरांत शोभा यात्रा नगर निगम मार्केट, पटेल चौक होते हुए बिहारीपुर मंदिर पर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। जगह जगह पर वीर भक्तों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान केसरिया, पीले और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालु ढोल–नगाड़ों की थाप पर महावीर झूले पालना, तुमसे लागी लगन, महावीर तुम्हारे द्वारे पर आदि भजनों पर झूम रहे थे, उनके गगनभेदी जयकारों से शहर आस्था में डूबा नजर आया। बिहारीपुर मंदिर में पांडुशिला पर भगवान के पुनः अभिषेक के उपरांत हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल रही, इस अवसर पर श्रीमती रश्मि पटेल ने अपने उद्बोधन में भगवान महावीर के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए, भगवान महावीर के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। सुबह से शाम तक हुए धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत समाज का सहभोज हुआ। आयोजन में आशीष जैन सारथी, सतेंद्र जैन कुबेर, अशोक जैन खवासी, इंद्र राजेश जैन, देवेंद्र जैन, संदीप देसाई, राजकुमार जैन, सतेंद्र जैन एड. संजय जैन, भूपेंद्र जैन, संयोजक के.के माहेश्वरी, दिनेश चंद्र जैन, डॉ एस.के. जैन, सुधीर जैन, सुनील जैन, कृष्ण कुमार जैन, निर्वाण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, शालनी जैन, रोहणी जैन, सुनीता जैन, राशि जैन, राजेंद्र जैन, निशी जैन, रीता जैन, उषा जैन, कल्पना जैन, किशन जैन, नीति जैन, सांची जैन, अश्वनी जैन, राम कुमार जैन, संभव जैन, त्रिशला जैन, विजय रानी जैन, राजकुमार जैन, अनिल कुमार जैन, राम दयाल जैन, आर.सी. जैन, कुसुम जैन, राधा जैन, मुकेश जैन मन्यवार वाले, ए.के. जैन, सरला जैन, सुमन कुमार जैन, सुमन अरोड़ा आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!