माहेश्वरी समाज ने डा. प्रमेन्द्र को बनाया मेयर पद का प्रत्याशी, योगेश को सौंपी आंवला की कमान

बरेली। जिला माहेश्वरी सभा ने मंगलवार को हुई कार्यकारी मण्डल की मीटिंग में सर्वसम्मति से हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी को आगामी चुनाव के लिए मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। साथ ही आंवला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए योगेश माहेश्वरी को समाज की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया।

बैठक का शुभारम्भ भगवान महेश की स्तुति के साथ हुआ। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री अजय माहेश्वरी ने सभा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि समाज की जनगणना का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि यदि किसी माहेश्वरी बंधु तक सभा के कार्यकर्ता जनगणना हेतु नहीं पहुंच पाये हैं तो तत्काल सभा को सूचित करें।

संगठन मंत्री ममतेश माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 3 जून को माहेश्वरी उत्पत्ति दिवस ‘श्री महेश नवमी’ गंगाचरण अस्पताल स्थित डा. चंद्रकान्ता सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा। बताया कि इस उपलक्ष्य विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों एवं युवाओं के आर्ट एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं गांधी नगर स्थित विजन क्लासेस में रविवार 28 मई को प्रातः 9 बजे आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त महेश नवमी पर समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा।

इसके बाद कार्यकारी मण्डल ने सर्वसम्मति से डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी को समाज का प्रतिनिधि बनाते हुए बरेली मेयर पद पर चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इस डा. प्रमेन्द्र ने सभी का आभार जताया। साथ ही आंवला नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए योगेश माहेश्वरी के समाज का उम्मीदवार सर्वसम्मति से घोषित किया गया। समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी ने सभी समाज के लोगों से इन दोनों को चुनाव में तन, मन, धन से सहयोग की अपील की।

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष के.के. माहेश्वरी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अंशु माहेश्वरी, सुनील वियाणी, शशांक चाण्डक, सीए मनोज माहेश्वरी, शताक्षी सारडा, विशाल गुप्ता, कुमार गौरव माहेश्वरी, घनेश्वर राठी, पुष्पेन्द्र माहेश्वरी, तरुण माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, सुनील माहेश्वरी, निकुंज माहेश्वरी और समीर भंसाली समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago