BareillyLive. मकर संक्रान्ति पर शनिवार को माहेश्वरी समाज बरेली ने खिचड़ी सहभोज एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। यहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन सीआई पार्क के निकट पंकज माहेश्वरी के निवास पर किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महेश के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष के.के. माहेश्वरी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ए.के. राठी, समाजसेवी रामदयाल मोहता, अजय माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी और नितिन काबरा ने संयुक्त रूप से किया। फिर भगवान महादेव का भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने सपरिवार पहुंचकर खिचड़ी सहभोज भी किया।
चिचड़ी वितरण में विशेष सहयोग डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डॉ. शशि बाला राठी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, अंशु माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी और शेखर माहेश्वरी का रहा। इस अवसर पर शिव कुमार माहेश्वरी, ममतेश माहेश्वरी, अभिषेक माहेश्वरी, डॉ. श्रद्धा माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, सुनील बियानी, सुनील चैचाणी, निकुंज माहेश्वरी, संदीप जाखेटिया, शरद चाण्डक आदि समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…