Bareilly News

मेजर ध्यानचंद स्मृति खेल प्रतियोगिता का समापन, बालिकाओं ने मारी बाजी

BareillyLive : स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद स्मृति खेल प्रतियोगिता के चार दिवसीय प्रतियोगिताओं का अंतिम दिन एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रांगण में समापन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मोहित अग्रवाल डायरेक्टर फोकस डायग्नोस्टिक सेंटर, एवं विशिष्ट अतिथि गणों में डॉ आलोक श्रीवास्तव सेक्रेटरी स्पोर्ट्स काउंसिल, कर्नल पुरूषोत्तम एवं रंजना सोलंकी रहे।

मिक्स्ड नेट बॉल प्रतियोगिता में क्रिएथिक पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहे एवं बीएल इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शूटिंग प्रतियोगिताओं में सब यूथ वूमेन पिस्टल वर्ग में आराध्य शुक्ल प्रथम, यशवी शुक्ला द्वितीय एवं उन्नति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब यूथ में पिस्टल में रिंकू सिंह प्रथम, अधिकांश सिंह द्वितीय एवं सम्यक श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।

जूनियर मैन पिस्टल में सक्षम रस्तोगी प्रथम, कनिष्क यादव द्वितीय एवं मयंक पटेल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर मां पिस्टल वर्ग में हितेश कुमार भारद्वाज ने प्रथम स्थान, निमिष कुमार ने द्वितीय स्थान एवं राम अवतार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वूमेन पिस्टल वर्ग में मनतशा प्रथम स्थान पर रही, रीता शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रतिभा सिंह को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। सब यूथ मैन राइफल में शौर्य सेन ने प्रथम स्थान, शीमाॅन लॉयल ने द्वितीय स्थान एवं अनंत कुमार दीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब यूथ मां सेटिंग में भी हम गोयल प्रथम, वीर सेन द्वितीय, एवं आरव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सब यूथ वूमेन राइफल वर्ग में अवनी विजेता ने स्वर्ण पदक,
श्रेष्ठा शर्मा ने रजत व ध्रुवी रावत ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया। सब यूथ वूमेन सेटिंग वर्ग में शिविक्षा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यूथ मैन राइफल में अथर्व कुमार सिंह स्वर्ण, यश गुप्ता, रजत व सूर्यांश कुमार यादव ने रजत पदक प्राप्त किया। यूथ वूमेन राइफल वर्ग में आन्या सिंह प्रथम, महक लॉयल द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर मैन राइफल में मोहम्मद शारिक सिद्दीकी प्रथम स्थान पर रहे।

जूनियर वुमन राइफल में देवयानी भारद्वाज ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर रजत पदक रिया सिंह ने प्राप्त किया।

सीनियर मैन राइफल में स्वर्ण पदक पर सूर्य प्रताप सिंह ने निशाना लगाया, मास्टर मैन राइफल में डॉक्टर शिवराम शर्मा ने सोने पर निशाना साधा, सीनियर वूमेन वर्ग में हिबा खान को स्वर्ण, आयुषी भारद्वाज को रजत एवं लाईबा खान को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ शिवराम शर्मा ने आगामी अक्टूबर में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता की घोषणा की साथ ही साथ उन्होंने बताया की जिला स्तरीय इस आयोजन के सभी विजेता खिलाड़ियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में निशुल्क सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
जिला मंत्री राकेश रावत ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों सभी प्रतियोगियों एवं सभी अभिभावकों का क्रीड़ा भारती परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने किया। आयोजन मंडल में डाॅ शिव राम शर्मा जिला अध्यक्ष, विजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, सीमा सिंह अध्यक्ष महिला विंग, मंजू लता सक्सेना, पूजा शर्मा, पूजा प्रजापति, आदेश दीक्षित रहे।

निर्णायक मंडल में धर्मेंद्र शर्मा व राम अवतार सिंह (बैडमिंटन), मिसरयार खान, आमिर खान (शूटिंग कोच), अनूप कुमार व वेद प्रकाश (शतरंज), गजराज सिंह, पूजा शर्मा (योग), कमल सेन, कृष्णा श्रीमाली, नेहा गंगवार, नाजिश जैदी आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्ट: हर्ष साहनी

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

2 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

2 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

3 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

5 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

5 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

6 days ago