BareillyLive: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है इस कार्यक्रम से पूर्व लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व पूर्व कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का पोस्टर जारी किया। पोस्टर जारी करने के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी देश का वह नाम हे जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व भारत का ओलंपिक जैसे खेलों में लगातार तीन बार गौरव बढ़ाया हम सब को गर्व है कि हम उसी प्रदेश से आते हैं जहां पर मेजर ध्यान चंद जैसे खिलाड़ियों ने जन्म लिया उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में होंगे तो निश्चित ही खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के आयोजक खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता को बधाई दी साथ ही दिसंबर में कार्यक्रम के समापन पर बरेली आने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर आयोजक रतन गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ये पहला कार्यक्रम है जिसमें लाखों युवा खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में हॉकी, दौड़ ,खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, योग, शतरंज, ताइक्वांडो, डांस, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों के चयनित प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी करेंगे जो दिसंबर माह में बरेली में आयोजित होगी।