बरेली। मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो साल से फरार चल रहे मादक पदार्थों के बड़े तस्कर दीपक चौधरी को ग्रीन पार्क से गिरफ्तार कर लिया। मूलतः मुरादाबाद का रहने वाला दीपक करीब दो साल पहले बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद से फरार था और बरेली में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अपने ठिकाने पर रह रहा था। बारादरी थाना पुलिस ने उसे बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है।

दीपक चौधरी चूंकि मुरादाबाद के बिलारी का रहने वाला है, इसलिए वजीरगंज से फरार होने के बाद जांच मुरादाबाद के सीओ कटघर को सौंपी गई थी। बुधवार को बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे ग्रीन पार्क के सेक्टर तीन स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दीपक के ग्रीन पार्क में छिपे होने की पुख्ता सूचना के बाद पहले उसकी फोटो खिंचवाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश दी तो मकान से निकली महिला ने वहां दीपक के होने से इन्कार कर दिया। इस पर उसे फोटो दिखाया गया तो वह सकपका गई। इस पर पुलिस मकान के अंदर घुसी तो दीपक हत्थे चढ़ गया। देर रात ही उसे वजीरगंज थाना पुलिस को सौंप दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दीपक के ग्रीन पार्क स्थित मकान के अंदर स्ट्रीट लॉक
और सीसीटीवी लगे हैं। बारादरी थाना पुलिस के लिए रेकी कर रहे मुखबिर ने दीपक के घर में घुसते ही सूचना दी थी। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो एक महिला बाहर आई लेकिन स्ट्रीट लॉक नहीं खोला। महिला के दीपक के वहां  होने से ही मुकर जाने पर उसे दीपक के कपड़ों का रंग बताने के साथ ही फोटो दिखाई गई तो उसने ताला खोल पुलिस को अंदर आने दिया।

error: Content is protected !!