BareillyLive: एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के अपर महानिदेशक सेना मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल संजय पुरी ने बरेली कॉलेज स्थित एनसीसी की 21वीं वाहिनी का शुक्रवार 07 अक्टूबर को दौरा किया। बटालियन गेट पर 21वी वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अमन नेगी एवं सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने मेजर जनरल संजय पुरी एवं ब्रिगेडियर आर पी सिंह की अगवानी की। मेजर जनरल संजय पुरी ने इन्वर्टिस विश्वविद्यालय, गंगाशील महाविद्यालय, राजश्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली को पूर्ण स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत एनसीसी की 50-50 सीटें प्रदान की।
मेजर जनरल संजय पुरी ने कॉलेजों के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य तथा सहायक एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कॉलेजों में एनसीसी को बढ़ावा देने पर लगातार जोर दे रही है उन्होंने कहा कि हमारा और आपका यह दायित्व है कि छात्र-छात्राओं में राष्ट्र सेवा एवं आदर्श नागरिक निर्माण का प्रयास पूरे मन से किया जाए, विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन एनसीसी का नारा एकता और अनुशासन है उन्होंने वाहिनी की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। एनसीसी समूह मुख्यालय बरेली के समूह कमांडर ब्रिगेडियर आर पी सिंह ने एनसीसी की सीटें मिलने पर संबंधित कॉलेजों को बधाई दी।
इस अवसर पर 21वीं वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल अमन नेगी, इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वाई डी एस आर्य, गंगाशील महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुर्वेश चंद्र गुप्ता, दिल्ली पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य आभा भारद्वाज, राजश्री इंस्टिट्यूट के उप प्रधानाचार्य टी गंगवार, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन विजय कुमार गौतम, कैप्टन एसके सिंह, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, अपिल कुमार त्यागी, एनके माथुर, अजय सिंह , डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता, डॉक्टर स्वाति गुप्ता, दिशा चौधरी, कुमारी प्रिया, दीपक कुमार, सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार शिवराम सिंह, बीएचएम आशु खत्री, सीएचएम राकेश दत्ता नाईक एवं मोहम्मद साजिद आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…