बरेली। जोन के एडीजी ब्रजराज सिंह मीणा को सोमवार सुबह अपने आवास में मेजर हार्ट अटैक पड़ गया। गंभीर हालत में उन्हें मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर बरेली रेंज के आईजी एसके भगत, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी ओंकार सिंह समेत नौ जिलों के एसपी और एसएसपी अस्पताल पहुंच गए।

देर शाम बरेली पहुंच गए परिजन

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले बृजराज सिंह मीणा के परिजन को भी सूचित कर दिया गया। झारखंड, मुंबई, राजस्थान से उनके परिजन देर शाम बरेली पहुंच गए। एसएसपी बरेली जोगेंद्र कुमार छुट्टी पर गए थे। सूचना मिलते ही सोमवार सुबह नौ बजे वह भी बरेली पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एडीजी की हालत में कुछ सुधार है।

error: Content is protected !!