बरेली। मकर सक्रांति के उपलक्ष में रविवार को प्रेमनगर स्थित सूद धर्म कांटा पर खिचड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमन अर्बन एजुकेशन विकास समिति के तत्वावधान में किया गया था। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार रहे।
कार्यक्रम संयोजक अभिजीत सक्सेना तथा सह-संयोजक विशाल श्रीवास्तव मकर संक्रान्ति के बारे में बताया। कहा कि इस खिचड़ी भोज से सामाजिक समरसता का संदेश जाता है। मकर संक्रान्ति पर चावल, तिल आदि के दान का अति महत्व है।
ये रहे मौजूद
भाजपा पार्षद शालिनी सक्सेना, हिमांशु सक्सेना उर्फ चारू, रोहित, संजीव शर्मा, राजीव जौहरी, अजय अग्रवाल, अमर वर्मा, रोहित मौर्य,लवी, जितेंद्र, हेमंत, रेशू,प्रमित राय पंडित पान वाले सुरेंद्र पाल, राजीव, श्रया माथुर आदि लोग मौजूद रहे