बरेली, 15 जनवरी। शहर में मकर संक्रान्ति का पर्व शुक्रवार को बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। इसमें लोगों ने जहां पवित्र नदियों में स्नान किया वहीं खूब दान-पुण्य भी किया। शहर भर में जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। लोगों ने खिचड़ी से साथ ही तिल और गुड़ से बने पकवान, रेवड़ी, गजक भी जमकर बांटे। जरूरत मंदों को कम्बल और ऊनी वस्त्र भी दान दिये।

श्री शिवशक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। यहां हजारों की संख्या में भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद का आनन्द लिया। इस मौके पर विकास मेहरोत्रा, अमित अरोरा, नारायण दास, रवि रस्तोगी, मनोज कक्कड़, प्रदीप टण्डन, मुनीश कुमार आदि का सहयोग रहा।

कामधेनु गौशाला ट्रस्ट के तत्वावधान में कृष्णा बिहार कालोनी स्थित ट्रस्ट के कार्यालय पर पं. आचार्य संजीव गौड़ ने खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया। इस मौके पर कौशल सारस्वत, गजेन्द्र पाण्डेय, देवेश गौड़, सतीश चन्द्र, आकांक्षा गौड़ आदि मौजूद रहे। हिन्दू सेना महानगर के पदाधिकारियों द्वारा सीबीगंज थाने के सामने स्थल लगाकर खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमित राठौर, कमल बाल्मीकि, नितिन गंगवार, प्रमोद कुमार, प्रवेश यादव, विकास बाल्मीकि, धर्मपाल, विजय गिरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

बरेली मीडिया क्लब के तत्वावधान में नावल्टी चैराहे पर कैम्प लगाकर लोगों को खिचड़ी रेवड़ी व गजक बांटी गई। मीडिया क्लब के अध्यक्ष शमी अहमद खान ने कहा कि इस प्रकार सेवा कार्य करने से आत्मिक शान्ति का अनुभव होता है। महामंत्री रवि सक्सेना ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों की भलाई सोचता है। इस मौके पर हर्ष कुमार अग्रवाल, सुरेश रोचानी, शंकर लाल, पुत्तन सक्सेना, रवि सक्सेना, शिरोज खान, शाइस्ता नफीस, विक्रांत साहू, दीपक शर्मा, आरपी सिंह सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के तत्वाबधान में वीके तिवारी के आवास शास्त्री नगर पर खिचड़ी भोज का कार्यक्रम किया गया। सपा नेता अनिल शर्मा ने कहा कि दूसरों की सेवा अनुशासन का पालन, अच्छी सोच सकारात्मक कार्य करना ही मकर संक्रान्ति का प्रतीकात्मक आधुनिक अर्थ है। इस अवसर पर इन्द्रदेव त्रिवेदी, प्रवीण भारद्वाज, दीप किशोर शर्मा, आरके शंखधार, अनिल शर्मा, डा. रवि शर्मा, सुरेश बाबू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!