कहीं मकर संक्रान्ति तो कहीं जन्मदिन पर हुआ खिचड़ी भोज, उमड़ा जन सैलाब

बरेली। मकर संक्रान्ति के अगले दिन भी जिले भर में खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ। मंदिरों में मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण हुआ तो आंवला में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने 65वें जन्मदिन पर लोगों को खिचड़ी भोज कराया।

श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर सोमवार को खिचड़ी भोज प्रसाद वितरण किया गया। यहां बीते अनेक वर्षों से 15 जनवरी को ही खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाता है। आज प्रातः 8 बजे से शुरू हुआ खिचड़ी भोज रात्रि 10 बजे तक चलता रहा।

मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि आयोजन में चौदह कुन्तल चाबल और तीन कुन्तल उर्द की दाल की खिचड़ी बनवायी गयी थी। इसके साथ ही दो कुन्तल अचार एक कुन्तल चटनी और एक कुन्तल दही का वितरण किया गया।

मंदिर में महापौर उमेश गौतम, नगर बिधायक डॉ.अरुण कुमार, पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल, रागनी अग्रवाल, बिक्की अरोरा, सोभित अग्रवाल, अमित शर्मा ीमत, अनिल सक्सेना, इन्द्रदेव त्रिवेदी, बिशाल शर्मा, हितेश पाठक, जे.सी. मिश्रा, सुरेन्द्र पांडे, ऊषा शर्मा, दीपाली अग्रवाल, सपना संटोरिया, बिकास संटोरिया आदि समेत हजारों की संख्या में भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

धर्मपाल सिंह के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज

आंवला संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के जन्मदिन पर खिचड़ी भोज का आयोजन गौरीशंकर महाविद्यालय गुलड़िया उपराला में हुआ। यहां हजारों लोगों ने खिचड़ी सहभोज किया। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह ने मंच से सरकार की उपलब्धिया गिनायीं साथ ही कई आश्वासन भी दिये।

सिरौली अलीगंज मार्ग खराब होने की परेशानी झेल रहे लोगों को बताया कि तीन महीने बाद स्टेट हाईबे का आनन्द उठा सकेंगे। बहीं आंवला व मीरगंज विधानसभा के बीच कैलाश गिरि मढ़ी पर सेतु निर्माण के लिए भी उन्होंने पत्र भेजा है। इसके अलावा भी उन्होंने कई घोषणाएं कीं। इसके बाद कुछ गरीब विधवा महिलाओं को कम्बल बितरण भी किये।

कार्यक्रम में विधानसभा के अलावा अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस खिचड़ी सहभोज के अवसर धर्मपाल सिंह को बधाई देने भाजपा के संगठन मंत्री भवानी सिंह, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, बिथरी बिधायक पप्पू भरतौल, महाराज सिंह, आंवला चेयरमैन संजीब सक्सेना, डॉ. मान सिंह, यशवंत सिंह, सुमित गुर्जर, रामवीर प्रजापति, सचिन गुप्ता, उषा सतीजा, मीना मौर्य आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

लोगों ने किया तिल व खिचड़ी का दान

इसके अतिरिक्त आंवला के प्राचीन सिद्धस्थली पुरैना मंदिर, सिद्धबाबा मंदिर, भोला मंदिर सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा रविवार को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने तिल व खिचड़ी का दान किया। विभिन्न मंदिरो पर भजन कीर्तन आयोजित हुए। प्रज्ञा दीनबंधु समिति द्वारा पंजाबी मंदिर मे असहाय लोगों को कम्बल बांटे गये। इस दौरान विकल्प वर्मा, सरनाम सिंह, इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता ने कहा कि आगामी समय में हम गरीब कन्याओं का विवाह भी कराने का संकल्प लेंगे।

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सिद्ध स्थिति हीरागिरी मढ़ी मनौना पर खिचड़ी सहभोज आयोजित किया। यहां पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना व हिजामं जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अजय पुरी, रामवीर प्रजापति, जयदीप पारासरी, अविनेश शंखधार, अर्पित गोस्वामी, दुर्गेश सक्सेना, सुधांशु पारासरी, आशीष हिन्दू, एकांश खंडूजा, शोभित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago