बरेली। माहेश्वरी समाज ने रविवार को मकर संक्रान्ति का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला माहेश्वरी सभा ने जहां खिचड़ी वितरण किया वहीं माहेश्वरी युवा मंच ने जरुरतमंदों को कपड़े बांटे। कार्यक्रम का आयोजन प्रेमनगर क्षेत्र में मूर्ति नर्सिंग होम के पास किया गया था।
मुख्य अतिथि बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार कोठारी रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी व तिल गुड़ का दान महत्वपूर्ण होता है। विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद पुष्पेन्द्र माहेश्वरी इस अवसर पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया संगठन चुनाव मे मंत्री पद पर विजेता रहे पुष्पेन्द्र माहेश्वरी का अभिनंदन भी किया गया। माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार माहेश्वरी और युवा मंच के जिलाध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किये।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान महेश (शिव) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आभार महामंत्री अजय माहेश्वरी ने जताया। संचालन संगठन मंत्री ममतेश माहेश्वरी ने किया ।
इसके बाद सभी के सहयोग से बड़ी संख्या में लोगों को खिचड़ी गजक, चाय आदि का वितरण किया गया। साथ ही समाज के सभी परिवारों ने समाजिक खिचड़ी भोज व गुड़ व तिल से बनी गजक का आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त माहेश्वरी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे के.के.माहेश्वरी, सुनील वियानी, अनुज माहेश्वरी, निकुन्ज माहेश्वरी, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, सुनील चैचाणी, सताक्षी सारडा, संदीप माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी, सन्तोष माहेश्वरी, सुनील झंवर, कुमार गौरव, सुशील माहेश्वरी, ओजस माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर अंशु माहेश्वरी, अभिषेक माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, माहेश्वरी, ध्रुव मनीषा माहेश्वरी, ममता माहेश्वरी, अनुवंदना माहेश्वरी प्रवेश माहेश्वरी, मंजू माहेश्वरी, रूचि माहेश्वरी, शैला माहेश्वरी, पूजा माहेश्वरी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।