Bareilly News

होली को शांतिपूर्वक परंपरागत ढंग से मनाने की व्यवस्था करें सुनिश्चित : डीएम बरेली

बरेली : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि होली के त्यौहार को परंपरागत रूप से विगत वर्षों की भांति इस बार 17 और 18 मार्च को मनाया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली पर्व से पूर्व, होली के दिन तथा होली के पश्चात निकलने वाले जुलूसों पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए की होली पर्व के जुलूस जहां-जहां से पहले से निकलते आए हैं, उन मार्गों को पहले से देख लें जिससे जुलूस निकलने वाले दिन कहीं पर किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। साथ ही नमाज के समय पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने निर्देश दिए कि होली पूजन तथा होलिका दहन के समय भी ध्यान रखा जाए। होली के पर्व पर संवेदशीलता बनाए रखें। ज़िलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की होली पर्व पर अपने-अपने सीयूजी मोबाइल नंबर अवश्य ऑन रखें। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाए रखें। साफ सफाई पर ध्यान देते हुए और  कूड़े को समय से उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्षों को निर्देश दिये कि होली के पर्व पर शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर लें तथा बैठक में लोगों को सूचित करें  कि जो लोग रंग नहीं लगवाना चाहते हैं तो  उनके ऊपर रंग ना लगाए जाए।

डीएम न  अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि होली पर्व पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए की कच्ची शराब की जहां-जहां से शिकायत आती है उसको अवश्य देख लें, अवैध शराब न बनना चाहिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि होली पर्व के त्यौहार पर बिजली के तार तथा पोल झुके नहीं होने चाहिए उनको देख लें।

जिलाधिकारी शिवाकान्त  द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टर मौजूद रह।  उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए होली पर्व के त्यौहारों पर पानी व विद्युत तथा सड़क को गड्ढा मुक्त आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जहां जहां पर स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है या लगी नहीं है स्ट्रीट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित किया जाये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि होली पर्व के त्यौहार पर पुलिस व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होली पर्व के अवसर पर शान्ति तथा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ आरडी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago