Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में कड़ाके की ठंड में मंगलवार की सुबह कुतुबखाना घण्टाघर मजदूर के अड्डे पर सैकड़ों मजदूरों को गर्म वस्त्र, कम्बल और चाय नाश्ता बांटा गया। इस अवसर पर कम्बल बांटते हुए कार्यक्रम के अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सर्वोत्तम सेवा है इसको सभी को करते रहना चाहिए। इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि उनका क्लब साल के अंतिम दिन को मानवता दिवस के रूप में मनाता है और दिन भर कोई न कोई सेवा का काम करता है।
इसके बाद क्लब के चिकित्सकों की टीम काशी वृद्धाश्रम भी पहुंची वहां उन्होने वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। निशुल्क शुगर की जांच और ब्लड प्रेशर की जॉच की। जरूरतमंद वृद्धों को निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. सुरेश रस्तोगी, डा. अनिमेष मोहन, डा. रीति खरे, डा. प्रणव गौतम, डा. अतुल वर्मा, डा. संध्या सक्सेना, संयोजक इं. ए. एल.गुप्ता, अभय सिंह भटनागर, मुकेश सक्सेना, मधु वर्मा, सुनील शर्मा, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, पंकज अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, संकल्प सिन्हा, अनिल गुप्ता सहित कई लोगों ने उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किया।